सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
ब्यावर,मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर रविवार को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय एवं जय क्लिनिक में रक्तदान शिविर कार्यक्रम आयोजित हुआ । अमृतकौर हॉस्पिटल में 65 यूनिट व जय क्लिनिक में आयोजित रक्तदान शिविर में 44 यूनिट से कुल 109 यूनिट रक्तदान किया गया। जिला कलेक्टर डॉ श्री महेंद्र खड़गावत, स्थानीय विधायक श्री शंकर सिंह रावत ने रक्तदान शिविर का अवलोकन किया । उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साह व हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि रक्तदान करना बहुत ही पुण्य कार्य है। रक्तदान द्वारा हम दूसरे व्यक्ति के जीवन को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सड़क की दुर्घटना हो या किसी बीमारी के कारण प्राण संकट में हों और अचानक ही रक्त की आवश्यकता पड़ती हो, तब इस रक्त के मूल्य का एहसास होता है। विधायक श्री रावत ने कहा कि समाज में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। मानव जीवन को बचाने के लिए रक्तदान एक अत्यधिक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय गहलोत, जवाजा प्रधान श्री गणपत सिंह रावत, निवर्तमान सभापति श्री नरेश कनोजिया सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण व रक्तदाता मौजूद रहे।