सतीशचन्द लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर,राजस्थान के बिजयनगर शहर में स्थित बाड़ी माता तीर्थधाम पर कृष्ण कन्हैया पाराशर द्वारा लिखित एवं निर्देशित फिल्म *जगत जननी बाड़ी मां* का ट्रेलर प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ हुआ लॉन्च । बाड़ी मां के चमत्कार को बड़े पर्दे पर उतारने की तैयारियां मेकर्स ने शुरू कर दी है ट्रेलर देखते ही दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता और भी बढ़ गई । ट्रेलर में गुरूजी ( चुन्नीलाल जी टाक) का किरदार स्क्रीन पर बहुत ही दमदार नज़र आ रहा है कृष्ण कन्हैया ने बताया कि कहानी बाड़ी माता के चमत्कार भक्त के त्याग और तपस्या की है यह सिर्फ एक फिल्म नहीं एक भावना हैं l फिल्म सभी दर्शकों को पसंद आएगी इसे हर आयु वर्ग अपने परिवार के साथ मिलकर देख थिएटर में देख सकते है।
सेविका कृष्णा टाक ने बताया कि फ़िल्म में बाड़ी माता के चमत्कार बहुत है इस फिल्म को देखने से आप स्वयं बाड़ी माता के चमत्कारों से अभिभूत होंगे *29 नवंबर 2024* को यह फिल्म सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है इसके प्रमोशनल इवेंट आज से शुरू हो चुके हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में राज नायर है, डिओपी सिनेमेटोग्राफर सुरेन्द्र हैं और भी मुंबई दिल्ली के कलाकार इस फिल्म में है ।
ट्रेलर लॉन्च में उपस्थित गुरू मां सावित्री देवी व्यवस्थापक कैलाश चंदेला एवं कई वरिष्ठ पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक प्रेमचंद पीपाड़ा, महावीर सेन, सतीश लुणावत ,विनोद जांगिड़ ,देवेंद्र , सुरेंद्र सिंह भाटी रामगोपाल पुरोहित
रामचंद्र व्यास पूर्व सरपंच ,नारायण सिंह राठौड़, रामगोपाल जोशी, संपत पांचाल,विजय अरोड़ा वात्सल्य स्कूल, सत्यनारायण जोशी फ़ैथ एकेडमी संजयनगर महावीर जलवानियां,कैलाश शर्मा उपस्थित थे ।