*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर,आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बिजयनगर में स्थित श्री राम छात्रावास के भैयाओं के मोटिवेशनल हेतु प्रिया दीदी भंडारी पधारे।दीदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे जीवन में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का होना बहुत जरूरी है यदि हमने शिक्षा तो ग्रहण कर ली लेकिन संस्कार नहीं सीखे तो ऐसी शिक्षा का हमारे जीवन में कोई औचित्य नहीं है।हम दूसरों के साथ जैसा व्यवहार करेंगे वही हमारे पास लौटकर आएगा। अतः हमें अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए व सभी से शालीनता से बात करनी चाहिए।किसी भी कार्य को अगर हम मन लगाकर करेंगे तो उस कार्य में हमें सफलता जरूर मिलेगी।हमारे व्यवहार से पता चलता है कि हमने कितनी शिक्षा ग्रहण की है।यदि हम कितने ही अच्छे नंबरों से पास हो जाए लेकिन यदि हमारा व्यवहार अच्छा नहीं है तो हमें कोई नहीं पूछेगा कि तुमने कहां तक पढ़ाई की।हमारा व्यवहार ही बता देता है कि हम शिक्षित है या अशिक्षित।हमें किसी के भी बारे में कभी भी गलत नहीं बोलना चाहिए।हम किसी के साथ जैसा व्यवहार करेंगे वह वैसा ही व्यवहार हमारे साथ करेगा।अन्त में दीदी ने सभी भैयाओं को यह प्रण दिलाया कि आज से हम किसी से कुछ भी बोले तो पहले *सर्वे भवंतु* सुखिन: बोलकर ही आगे की बात कहेंगे इससे हमारी जो भी अपशब्द बोलने की आदत है वह छूट जाएगी।इतनी अच्छी प्रेरणादायी बातें सुनकर सभी भैया बहुत खुश हुए और उन बातों को अपने जीवन में उतारने का प्रण लिया।