*
सतीश जैन,राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर,ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा बिजयनगर द्वारा धन-धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का शहीदी दिवस बड़ी श्रद्धा और भावना से मनाया गया। दिनांक 6 दिसंबर 2024 को बिजयनगर गुरुद्वारा में श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ हुआ व कीर्तन दरबार भाई साहब भाई अमरजीत सिंह बूंदी वाले ने संगत को कथा में बताया की गुरु साहब ने धर्म की रक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया और सही अर्थों में ‘हिंद की चादर कहलाये। संपूर्ण समाप्ति उपरांत गुरु महाराज का अटूट जलपान संगत में वितरित किया गया। इस दौरान ट्रस्ट के प्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा ,पूर्व पार्षद व संरक्षक गुरुमेज सिंह टुटेजा, कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह टुटेजा,सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा तरनदीप सिंह टुटेजा पत्रकार जोगिंदर सिंह जोधा, सुरेंद्र जुनेजा, अगम सिंह टुटेजा, गगनदीप सिंह टुटेजा, नंदलाल तीर्थवानी, मनदीप सिंह, हरमीत सिह टुटेजा, हेमंत पेशवानी, भावना कौर, हरचरण कौर, रजनी कौर, मनजीत कौर, एडवोकेट गुरु प्रीत कौर, दीपमाला जुनेजा, आशा विनायक, मुस्कान कौर,गुरप्रीत कौर आदि सदस्य मौजूद थे। यह जानकारी ट्रस्ट के सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा ने दी।