सतीशचन्द लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर,बिजयनगर पड़ौसी देश बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा में अल्प संख्यक वर्ग (हिंदू, जैन, बौद्ध, सिक्ख, ईसाई ) पर हो रहे बर्बर अत्याचार व माताओं-बहिनों के साथ बलात्कार, हत्या, आगजनी, लूटपाट आदि की घटनाओं के विरोध स्वरूप मुख्य बाजार से आक्रोश रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम बिजयनगर पालिका परिसर मे तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। सकल हिन्दू समाज ने आक्रोश रैली रेलवे स्टेशन से प्रारम्भ की, रैली में सैकड़ो की संख्या मे हिन्दु समाज के महिला पुरुष शामिल रहे। आक्रोश रैली मे बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई, रैली शहर के मुख्य बाजारो से होते हुए अपने गंतव्य स्थान पालिका पहुंची। जहां तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में बताया गया कि बंग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे आक्रमण और निर्दोष हिन्दुओं की जा रही गिरफतारी को अविलम्ब रोकने के सम्बन्ध में सकल हिन्दू समाज विजयनगर ने आक्रोश रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा। बंग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के तख्ता पलट के बाद सत्तारूढ़ हुई सरकार के बाद से बांलादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों विशेष कर हिन्दू समाज पर चिन्हित कर वामपंथियों और जेहादी मुसलमानों द्वारा हिंसात्मक हमले किये जा रहे है. धार्मिक स्थल तोड़े जा रहे हैं। महिलाओं के साथ बलात्कार किये जा रहे हैं, निर्दोष हिन्दुओं की गिरफ्तारियां की जा रही है। उन्हें अपनी नौकरी, व्यवसाय छोडकर बांग्लादेश छोड़ने के लिए मजबूर किया जारहा है।
बांग्लादेश की वर्तमान सत्तारूढ़ सरकार इस अमानवीय हिंसा को रोकने के प्रति गंभीर दिखाई नहीं देरही है। यह सही है कि एक संप्रभु देश की स्वायत्ता को चुनौती किसी दूसरे देश के लिए ठीक नहीं है परन्तु दुर्भाग्य की बात है कि वैश्विक समुदाय संघठनो और मानवाधिकार संगठनों द्वारा इस सम्पूर्ण घटनाओं को रोकने के जैसे प्रयस करने चाहिए वह नहीं किए गए हैं। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे उत्पीड़न की सम्पूर्ण विश्व, पड़ोसी देशों और भारत की अनदेखी स्वीकार नहीं की जा सकती है। गिरफ्तार इस्कॉन के मुख्य पुजारी चिन्मयदास कृष्ण दास प्रभुजी को रिहा किया जाये।इस दौरान पालिकाध्यक्ष अनिता इंद्रजीत मेवाड़ा, धनराज कावड़िया निर्मल बाफना पदमसिंह मुणोत अभिषेक नाहर गोविंद नारायण नोरतमल लोढ़ा मदनलाल बाल्दी अरुण जोशी कुणाल मिश्रा दिलीप मेहता अमित लोढ़ा दौलत राम माणकचंदानी अनिल बोहरा सतीश ओझा ज्ञानचंद प्रजापत महावीर प्रसाद जांगीड़ महावीर साहू तिलक मेवाडा रवि शर्मा सुरेश रामचंदानी जितेन्द्र पीपाड़ा प्रद्युम्न व्यास गोपाल साहू मनोहर कोगटा विश्वनाथ पाराशर दातार सिंह नरुका दिनेश शर्मा मनोज गर्ग महावीर रुणवाल नेमीचंद मेवाड़ा घनश्याम शर्मा रजत कुमावत आदित्य मुणोत सत्यनारायण जोशी अक्षत जैन रूपचन्द नाबेड़ा आशीष बडौला देवकी तौलानी चित्रा टेलर आदि उपस्थित रहे।