*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Time
बिजयनगर,विद्या भारती संस्थान अजमेर द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजयनगर में मातृभाषा गौरव सप्ताह के अंतर्गत मातृ भाषा में शिक्षा की व्याख्यान माला कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भूपेंद्र उबाना( सह सचिव विद्या भारती संस्थान अजमेर ) विशिष्ट अतिथि -योगेश जी गौड़ (पुष्कर मार्ग विद्यालय प्रबंध समिति सचिव) अध्यक्षता बालमुकुंद कोगटा (अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति)। प्रधानाचार्य उदय सिंह ने मातृभाषा में शिक्षा एवं मातृ भाषा का गौरव सप्ताह की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का परिचय कराया।
संजीव कोठारी( उपाध्यक्ष) भागचंद चौरड़िया (कोषाध्यक्ष) ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। विद्यालय की बहनों द्वारा अतिथियों के स्वागत हेतु स्वागत गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई।
मुख्य वक्ता ने अपने संबोधन में कहा कि किसी राष्ट्र का उत्थान मातृभाषा से ही संभव है। अतः हमें मातृभाषा पर गौरव होना चाहिए। बालक के सर्वांगीण विकास का आधार मातृभाषा है किसी विषय की गहराई को समझने का आधार मातृभाषा है इसका स्पष्ट उदाहरण महान वैज्ञानिक अब्दुल कलाम है जिनकी शिक्षा मातृभाषा में हुई थी। साहित्य, संगीत व कला से विहिन मनुष्य साक्षात पशु के समान है। भाषा अकेली ही नहीं आती अपने साथ संस्कृति भी लाती है। भाषा, साहित्य व संस्कृति का दर्पण होती है। मातृभाषा से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास हो पाता है। कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रबुद्ध नागरिक,भगिनी एवं अभिभावकों की उपस्थिति रही।
पधारे हुए अतिथियों द्वारा मातृभाषा गौरव पुस्तक का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम के अंत में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय सिंह जी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सभी आचार्य/ दीदी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रेखा सोलंकी ने दी।