सतीशचन्द लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर, ट्रस्ट श्री गुरु सभा बिजयनगर द्वारा धन धन श्री गुरु नानक देव जी साहिब दे प्रकाश उत्सव बड़ी श्रद्धा और भावना से मनाया गया। विशेष कीर्तन समागम दिनांक 15नवंबर 2024 बार शुक्रवार को बिजयनगर गुरुद्वारा साहिब में सुबह दीवान में सुखमणि साहिब जी का पाठ का आयोजन हुआ व कीर्तन दरबार में भाई साहब भाई अमरजीत सिंह जी, बीबी हरप्रीत कौर ने संगत को कीर्तन से निहाल किया व कथा में अमरजीत सिंह जी ने बताया सिख धर्म के पहले संस्थापक और गुरु थे धन धन गुरु नानक देव जी. हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि के दिन गुरु नानक जयंती मनाई जाती है. नानक साहिब का जन्म पंजाब के तलवंडी में हुआ था. गुरु नानक देव जी ने लोगों को प्रेम, एकता. समानता, भाईचारा और आध्यात्मिक ज्योति का संदेश दिया . अहंकार कभी नहीं करें. बल्कि विनम्र भाव से जीवन गुजारें. अहंकार करने से बड़े बड़े विद्वान भी बर्बाद हो गए. उपरांत संपूर्ण समाप्ति गुरु महाराज का अटूट लंगर संगत में वितरित किया गया। इस दौरान प्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा, संरक्षक व पूर्व पार्षद गुरुभेज सिंह टुटेजा, कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह टुटेजा, सचिन दिलप्रीत सिंह टुटेजा,जोगिंदर सिंह जोधा, सुरेंद्र जुनेजा, नंदलाल तीर्थवानी, मनदीप सिंह, हेमंत पेशवानी, राजन सिंह,साहब शरण आचार्य, गगनदीप सिंह टुटेजा, पत्रकार तरनदीप सिंह टुटेजा ,दुर्गा केलानी, हरचरण कौर, भावना कौर, गुरप्रीत कौर, रजनी कौर, मनजीत कौर, एडवोकेट गुरुप्रीत कौर, लेखा आचार्य, दीपमाला जुनेजा, कुलदीप शेखावत, रवि राजपुरोहित, संदेश मेवाड़ा, , सुशील शार्दूल, राजेंद्र साहू, दिनेश वर्मा, अंकित दाधीच, आलोक पवार, राजवीर सिंह राठौड़, रामस्वरूप दाधीच आदि सदस्य मौजूद थे। यह जानकारी ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा के सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा ने दी।