
रामदेव सजनाणी, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
फलौद,24 जनवरी। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग, फलौदी द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को टाउन हॉल, नगर परिषद में बालिका सम्मान एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सहायक निदेशक महिला अधिकारिता चन्द्रवीर सिंह भाटी के स्वागत उद्बोधन से हुई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि सम्मान, समानता एवं संभावनाओं का प्रतीक है।
मुख्य अतिथि फलोदी #विधायक पब्बाराम विश्नोई ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्र निर्माण में उनकी सक्रियभागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने महिला शक्ति की भूमिका को रेखांकित करते हुए बालिकाओं को अपने चरित्र, संस्कार एवं परिश्रम से समाज एवं राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
जिला कलेक्टर ने किया बालिकाओं से संवाद :-
विशिष्ट अतिथि जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने बालिकाओं के साथ संवाद करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में धैर्य, अनुशासन एवं निरंतरता बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान किया।
उपखण्ड अधिकारी पूजा चौधरी ने राज्य स्तरीय परीक्षाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा जैसी परीक्षाओं का पाठ्यक्रम वर्तमान शैक्षणिक पुस्तकों पर आधारित होता है, अतः विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम का गंभीर अध्ययन करना चाहिए।कार्यक्रम में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली तथा गैर-शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र, प्रेरक पुस्तक “एटॉमिक हैबिट्स” एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लोगो युक्त स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक, पैरोडी नृत्य तथा देशभक्ति गीतों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें मॉडल स्कूल की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत वंदे मातरम् विशेष आकर्षण रहा।
#सेल्फी पॉइंट रहा आकर्षण का केंद्र
#बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की “#Empowered Girls, Empowered Future” थीम पर आधारित सेल्फी पॉइंट कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा, जहां बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक फोटो खिंचवाए। Facebook Meta Meta AI CMO Rajasthan Facebook for Creators WhatsApp Rajasthan Police #everyoneactive

प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ पात्र परिवारों को दिलाने हेतु ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा.. 