SATISH CHAND LUNAWAT
REPORTER ALL INDIA
KEY LINE TIMES
ब्यावर, श्री ओसवाल जैन श्री संघ संस्थान(रजि.)ब्यावर के संघ महामंत्री ने बताया कि अशोक कुमार कोठारी के निवास स्थान पर संघ सदस्यों ने खोल भराई की रस्म संपन्न की।सदस्यों द्वारा पारिवारिक जनों सहित दीक्षार्थी सुश्री हर्षाली का शाल ओढ़ाकर व माला पहनाकर अभिनंदन पत्र भेंट कर बहुमान किया व सभी ने आपके दीक्षा ग्रहण करने के संकल्प की अनुमोदना की साथ ही उनके उच्चतम वैराग्य जीवन के लिये शुभ कामनाएँ प्रदान की।
बहुमान के शुभ कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री अनिलडोसी उत्तमचंदभंडारी,महावीरप्रसाद नाहटा,शांतिलालकोठारी सुज्ञानचंद खीचा,
गौतम संचेती,राजुभाई सेठिया,हस्तीमलसंचेती,संजय चौरडिया, प्रकाश लुणावत ज्ञानचंद कोठारी एवम् श्री मति सुशीला डोसी आदि श्रावक श्रविकाओं ने भाग लिया।कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष महोदय ने सभी का आभार व्यक्त किया।