SATISHCHAND LUNAWAT
REPORTER ALL INDIA
KEY LINE TIMES
ब्यावर, श्री लोकाशाह जैन नवयुवक मण्डल के तत्वधान में अध्यक्ष राजू भाई सेठिया ने बताया कि
दिंनाक 17 नवम्बर 2024 रविवार को मसुदा रोड गौ शाला ब्यावर में 1100 किलो की लापसी का भोग गौ माता को लगाया गया भामाशाह के सहयोग से लाभार्थी सन्हेलता शर्मा, माणक आचलिया, संजय चौरडिया, पूनम भंसाली, दिनेश लोढा, तारेश रांका, संजय खटोड,संजय नाहर, जसवंत कोठारी, अनिल डोसी, रमेश बाकलीवाल, हस्तीमल संचेती, चन्द्रेश नाहर, प्रकाश मकाणा, पिन्दू मकाणा, आनन्द आबड, प्रकाश लूणावत, महावीर नाहर,पिंकी संचेती व अध्यक्ष राजू भाई सेठिया थे।