।
रामदेव सजनाणी, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
फलौदी, श्री कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला फलोदी ने बताया कि जिले में महिला एवं बालकों से संबधित अपराधों में शामिल आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री ब्रजराजसिंह चारण आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी एवं श्री नगेन्द्र कुमार वृताधिकारी लोहावट के सुपरविजन में श्री ओमप्रकाश निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना देचू मय टीम द्वारा नाबालिग बालिका की अश्लील विडीयों बना कर वायरल करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरणः- दिनांक 02.08.2025 को प्रार्थी ने पुलिस थाना देचू पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश आरोपी मगाराम द्वारा मेरी पुत्री का अश्लील विडीयों बनाकर वायरल करने की धमकी देकर मेरी बच्ची को परेशान करता है तथा मेरी बच्ची को अवैध सम्बन्ध बनाने का दबाव डालता है। बच्ची द्वारा मना करने पर अश्लील विडीयों वायरल कर दिया गया हैं। वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना देचू में प्ररकण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही विवरणः- राजस्थान पुलिस की महिलाओं तथा बालकों के विरूद्ध अपराध करने वालों के खिलाफ शख्त कानूनी कार्यवाही कर उनके प्रति जीरो टॉलरेंस की निति के तहत प्रकरण में वांछित आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। दिनांक 17 जनवरी 2026 को पुलिस थाना देचू टीम को प्राप्त आसूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी मगाराम उर्फ मगराज पुत्र चैनाराम जाति जाट निवासी गोरछिया की ढाणी शिवपुरा पुलिस थाना देचू जिला फलौदी को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। उक्त प्रकरण में आरोपी सवाईराम पुत्र मोतीराम जाति जाट निवासी शिवपुरा चांदसमा पुलिस थाना देचू को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी से अग्रीम अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार शुदा मुल्जिमः- मगाराम उर्फ मगराज पुत्र चैनाराम जाति जाट निवासी गोरछिया की ढाणी शिवपुरा पुलिस थाना देचू जिला फलौदी
अपराध का उदेष्य एवं तरीकाः- आरोपी द्वारा नाबालिग बालिका के साथ शारीरिक संबंध बानने के उदेश्य से अश्लील विडियों बनाकर वायरल करना।
आमजन से अपीलः- आमजन से अपील है कि अपने बच्चों को गुड टच, बैड टच के बारें में अवश्य बताये। अपने साथ हो रहे किसी भी दुर्व्यवहार की शिकायत तुरंत पुलिस थाना/पुलिस नियंत्रण कक्ष में करे।

प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ पात्र परिवारों को दिलाने हेतु ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा..
बालेसर में जल जीवन मिशन के तहत पानी के सप्लाई का निरीक्षण
बालेसर दर्शनार्थ के लिए पहुंचा सोमनाथ का ज्योतिर्लिंग
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी का जिला सीमा पर भव्य स्वागत..