
आर.के.जैन,मुख्य संपादक
Key Line Times
हनुमानगढ़,अणुव्रत विश्वभारती के निर्देशन में मानवीय मूल्यों के आधार पर एक आदर्श समाज की स्थापना के उद्देश्य से संचालित अणुव्रत आंदोलन के अंतर्गत योगक्षेम अणुव्रत संगठन यात्रा के दौरान कार्यक्रम का आयोजन साध्वी श्री कनकरेखा जी के सानिध्य में किया गया। इस अवसर पर अणुव्रत समिति राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुसुम लुनिया, राष्ट्रीय पर्यावरण प्रकल्प संयोजक डॉ. नीलम जैन, अणुव्रत प्रकाशन सदस्यता प्रसार के राष्ट्रीय संयोजक विनोद बच्छावत का आगमन हुआ। श्री देवी कॉलेज में आयोजित बैठक में अणुव्रत कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन, आपसी समन्वय एवं आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। समिति के वर्ष भर के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, समिति के मीटिंग रजिस्टर, आय-व्यय रजिस्टर एवं अन्य सामग्री का डॉ लुनिया व टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसके उपरांत समिति सदस्यों की जिज्ञासाओं का सामांधान केन्द्रीय टीम द्वारा दिया गया। अणुव्रत अध्यक्ष हरीश दफ्तरी, मंत्री आनंद जैन, आंचलिक समिति अध्यक्ष प्रकाश जैन, मंत्री ऋषभ, पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र कोठारी, जंक्शन सभाध्यक्ष सुभाष बांठिया, म.म. अध्यक्ष मधु दफ्तरी एवं मंत्री सरोज बांठिया, टाउन सभाध्यक्ष संजय बांठिया, जय पाल जैन, पंकज दफ्तरी, प्रेम, अजय पारख, दीपिका जैन, हेमलता जैन, खुशबू चोरड़िया, सुरेन्द्र बोथरा, कॉलेज का स्टाफ उपस्थित रहा। साध्वी श्री ने अणुव्रत को आचार्य तुलसी की महान अवधारणा बताते हुए संयम, नैतिकता और मानवीय मूल्यों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। सभी ने अणुव्रत आंदोलन को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर अणुव्रत पत्रिका व बच्चों का देश बाल पत्रिका के सदस्य भी बनाये गये।स्थानीय समितियों के नये सदस्य भी बने। इस प्रकार यह आयोजन बहुत उपयोगी रहा।

प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ पात्र परिवारों को दिलाने हेतु ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा..
बालेसर में जल जीवन मिशन के तहत पानी के सप्लाई का निरीक्षण
बालेसर दर्शनार्थ के लिए पहुंचा सोमनाथ का ज्योतिर्लिंग
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी का जिला सीमा पर भव्य स्वागत..