











श्री दिगंबर लवेंचवाल समिति कानपुर द्वारा आयोजित पारिवारिक डांडिया उत्सव 2023 का आयोजन हर्ष वाटिका कानपुर में
मनाया गया। कार्यक्रम का उदघाटन पुलिस कमिश्नर आर.के.स्वर्णकार द्वारा किया गया। इस अवसर पर अंकिता जैन ने मंगलाचरण नृत्य प्रस्तुत कर डांडिया का शुभारंभ किया। मुंबई से पधारे पंजाबी सिंगर मनु सिंह के द्वारा भगवान महावीर स्वामी एंव माता पदमावती जी के भजनों से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मनु सिंह द्वारा अपनी प्रस्तुति के माध्यम से सभी लोगों मे जोश उत्पन्न किया। दिल्ली से पधारी एंकर सुमति आनंद ने अपनी मधुर वाणी से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। दिल्ली से पधारे ड्रमर सनी ने अपने 72 ड्रमों के माध्यम से एक नया संगीत पेश कर मन मोह लिया। बालीवुड सिंगर प्रियंका आहूजा जिसने बालीवुड सिंंगर नेहा कक्कड़, सोनू निगम, शान और एलओसी शाहिद माल्या जैसे बडे सिंगरों के साथ एलबम मे अपने म्यूजिक विडियों के माध्यम से गीतों की प्रस्तुति से नाँन स्टाप डांडिया रास करवाया। संस्था के चार महिला ग्रुपों क्रमशः क्वींस आफ आजाद नगर, न्यू कमर्स राईजिंग स्टार, सुपर माँमस एंव पापा की परियाँ ने अपनी प्रस्तुति दी। पारुल राजौरिया एंव नित्या चावला जैसे जजों के द्वारा बेस्ट डांस मेल/फीमेल बेस्ट प्रिंस/प्रिंसेस आदि का निर्णय लिया गया। कानपुर की शान एंव कार्यक्रम की जान डी.जे.रूडी ने शुभारंभ से लेकर अंत तक डीजे कला के माध्यम से हर किसी को झुमने पर मजबूर किया। संस्था के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सलिल बिश्नोई, अरूण पाठक, अमिताभ बाजपेई, सुरेंद्र मैथानी, अभिजीत सांगा,मौ.हसन रूमी,विजय मलिक कपूर, अजय कपूर, एंव मुकुंद मिश्रा आदि का सम्मान किया गया। महानगर की मेयर प्रमिला पांडे द्वारा प्रतियोगियो को पुरस्कृत किया गया। मेयर द्वारा लक्की ड्रा भी निकाला गया। इस उत्सव में बंसंत जैन,प्रदीप जैन, सुशील जैन,सुनील जैन,संजय जैन,सौरभ जैन,विरेंद्र जैन,राजीव जैन, रोहित जैन,हर्षित जैन,अर्पित जैन,शंशाक जैन,मुकेश जैन मोदी, रवि जैन एंव मुकेश जैन आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।




