






नोएडा महिला मंडल ने आयोजित किया अभिनंदन समारोह
दिनांक 14 अक्टूबर 2023,तेरापंथ महिला मंडल के 48वें राष्ट्रीय अधिवेशन में नोएडा को ग्राम वर्ग में प्रथम पुरस्कार मिलने की खुशी में नोएडा महिला मंडल ने अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। संरक्षिका भारती जी दुगड,परामर्शिका पुष्पा जी छाजेड़,पुर्वाध्यक्ष संतोष जी बैद और वर्षा जी दुधेड़िया के महाप्रज्ञ अष्टकम से मंगलाचरण से समारोह की शुरुआत हुई। अध्यक्ष सुमन जी सिपानी ने राष्ट्रीय अधिवेशन में प्राप्त प्रथम पुरस्कार हेतु पूरे मंडल परिवार को बधाई दी। कर्मठ अध्यक्ष कविता जी, सक्षम मंत्री दीपिका जी और उनकी टीम को बधाई दी।श्रीमती अर्चना जी भंडारी और श्रीमती सोनिका जी बैंगानी को राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मनोनयन हेतु बधाई देते हुए सभी का स्वागत किया। पुर्वाध्यक्ष कुसुम जी बैद नाहटा, कोषाध्यक्ष दीप्ति जी बैद,वर्षा जी दुधेडिया, श्वेता जी कुंडलिया ने नोएडा महिला मंडल की वर्ष 2021- 23 की उपलब्धियों को शब्द चित्र के माध्यम से चित्रित किया। अध्यक्ष सुमन जी सिपानी और मंत्री कुसुम जैन और वरिष्ठ सदस्यों ने राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य अर्चना जी और सोनिका जी,निवर्तमान अध्यक्ष और मंत्री के मंगल अभिनंदन हेतु तिलक लगाया, अभिनंदन पत्र भेंट किया,हमारी कोषाध्यक्ष दीप्ति जी द्वारा हस्तनिर्मित ब्रोच लगा कर सम्मान किया ।चारो ही सम्मानित सदस्यों ने अपनी विकास यात्रा के यादगार पल साझा किए।नोएडा महिला मंडल परिवार के सौहार्द और स्नेह के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। कार्यक्रम में केंद्र से प्राप्त व्यक्तिगत पुरस्कारों का वितरण किया गया। अंतिम पड़ाव में श्रीमती कुसुम जी बैद 71 ने आभार ज्ञापन की जिम्मेदारी निभाई ।इस कार्यक्रम में 26 लोगों की उपस्थिति रही ।




