

दिगंबर जैन समिति द्वारा आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के सानिध्य मे जलयात्रा महोत्सव 30 सितंबर को तथा रथयात्रा महोत्सव 1 अक्टूबर को धूमधाम से दिगंबर जैन कॉलेज ए फील्ड मे मनाया जायेगा। रथयात्रा दिगंबर जैन बड़ा मन्दिर से शुरू होकर दिगंबर जैन कॉलेज ए फील्ड पहुुंचेगी।
मीडिया प्रभारी वरदान जैन ने बताया कि रथयात्रा महोत्सव को सफल बनाने के लिए एक मीटिंग का आयोजन ऋषभ सभागार मे किया गया, जिसमे रथयात्रा महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। मीटिंग मे अध्यक्ष प्रवीण जैन, मुख्य मेला सन्योजक दिनेश जैन, संयोजक पुनीत जैन, अनुज जैन, वीरेंदर पिन्टी, सतीश जैन, अशोक जैन, विवेक जैन, अतुल जैन,सुनील जैन, धन कुमार जैन, धनेंद्र जैन आदि उपस्थित थे
वरदान जैन मीडिया प्रभारी




