
नवागंतुक पुलिस अधीक्षक ने कार्यभार ग्रहण कर की प्रेस वार्ता कर गिनाई प्राथमिकताएं
माफियाओं और गुंडो के खिलाफ रहेगी जीरो टॉलरेंस की नीति
उत्तर प्रदेश/हरदोई-नवागंतुक पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने प्रेस वार्ता में अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। कहां की शासन की मंशा के अनुरूप गुंडों, माफियाओं और अपराधिक तत्वों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पुलिस अपनाएगी। यदि कोई अपराधी पुलिस कर्मियों पर फायरिंग करता है तो उस पर भी जवाब में फायरिंग की जाएगी। इसके अलावा महिलाओं और बच्चों के प्रति अपराध करने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्ती से पेश आएगी। नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई पुलिसकर्मी सहानुभूति पूर्वक करेंगे तथा प्रभावी कार्रवाई भी करेंगे।














