
वैष्णव ब्राह्मण(च.स.)कल्याण समिति मथुरा की आमसभा संपन्न
महेंद्र वैष्णव (महेंद्र फौजी रामतौली वाले)ने अपने कार्यकारी भंग करते हुए अध्यक्ष पद से आम सभा में मौखिक इस्तीफा दिया
रिपोर्ट: गिर्राज सिंह
ब्यूरो चीफ मथुरा
की लाइन टाइम्स
मथुरा-वृंदावन।
आज वैष्णव ब्राह्मण (च.स.)कल्याण समिति मथुरा की आम सभा कृष्णा नगर राधा नगर चौराहे पर विपुल भाई यहां संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता कन्हैयालाल शर्मा ने की आमसभा में समाज कल्याण के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई चर्चा में अनेक समाज बंधुओ ने अपने-अपने विचार रखें जिसमें महेंद्र वैष्णव जी ने (महेंद्र फौजी रमतौली वाले) अपने कार्यकारी भंग करते हुए अपने अध्यक्ष पद से आमसभा में मौखिक रूप से इस्तीफा दिया जिसे सभी समाज बंधुओ ने स्वीकार किया इसके साथ ही नेमीशरण शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व कार्यकारिणी व अध्यक्ष से पूर्व कार्यकाल के रजिस्ट्रेशन और रजिस्टर हुए हिसाब किताब वर्तमान कार्यकारी को देने की अपील की इस अपील को सभी समाज बंधुओ ने समर्थन किया और सभी समाज बंधुओ ने पूर्व अध्यक्ष से रजिस्टर व हिसाब देने के लिए अपील की इसी के साथ समाज की धर्मशाला वह समाज एक बने नेक बने के साथ आमसभा संपन्न हुई आमसभा राधेश्याम जी ने आमसभा का आयोजन किया समाज बंधु उपस्थित रहे
मुकेश शर्मा एडवोकेट डालचंद शर्मा हरि सुभाष चंद्र वैष्णव तुलाराम वैष्णव रमेश चंद्र वैष्णव चंद्रभान वैष्णव सत्य प्रकाश वैष्णव कन्हैयालाल शर्मा नरेश शर्मा एडवोकेट ओम प्रकाश शर्मा विनोद कुमार शर्मा वेद प्रकाश शर्मा यतीश कुमार शर्मा रमेश चंद महेंद्र प्रताप फौजी प्रेम बिहारी शर्मा भूदेव प्रसाद शर्मा नेमीशरण वैष्णव राधेश्याम शर्मा विपुल शर्मा हरिओम शर्मा राधेश्याम वैष्णव गजेंद्र शर्मा रमेश कुमार शर्मा राकेश शास्त्री देवेंद्र शर्मा आदि समाज बंधु उपस्थित रहे।














