समय से पहले बन्द किया जाता स्कूल ,सरकारी टीचरों के संरक्षण में चलता कोचिंग सेंटर।
उत्तर प्रदेश/हरदोई-:ब्लाक अहिरोरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गोपालपुर के प्रा.विद्यालय में कई वर्षों से एक ही जगह तैनात रहने की वजह से अध्यापक कर रहे मनमर्जी ,किसी का भय नही ,समय से पहले ही स्कूल बंद हो जाता है।ओर तो ओर अध्यापकों के संरक्षण में चल रहे कोचिंग में ,बच्चें स्कूल के समय में ओर स्कूल ड्रैस में ही कोचिंग पढ़ाते हैं। सरकार सरकारी स्कूलों पर इतना ज्यादा खर्चा करती है,लेकिन अध्यापक शिक्षा के प्रति बिल्कुल अपनी जिम्मेदारी भूल गए।इससे प्रतीत होता है ,क्या होगा बच्चों का भविष्य।एक-एक स्कूल में पाँच-पाँच अध्यापक है,फिर भी हाल स्कूलों का। प्रा.विद्यालय गोपालपुर में एक प्रधानाध्यापक सुरजीत,तीन सहायक अध्यापक, एक शिक्षामित्र आदि की तैनाती है फिर भी समय से पहले प्रतिदिन स्कूल बंद हो जाता है,इस पर उच्च अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए।