

हरदोई पुलिस लाइन में साइबर सिक्योरिटी का उद्घाटन किया गया।
उत्तर प्रदेश/हरदोई- पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) तरुण गाबा ने पुलिस लाइन पहुचकर साइबर सिक्योरिटी सेल की फीता काटकर शुरुआत की। इस सेल की शुरुआत होने से साइबर क्राइम पर लगाम लगेगी।
अब साइबर क्राइम करने बाले अपराधियो की खैर नही होगी। अब पुलिस इन अपराधियो को पकड़कर ही दम लिया करेगी। हाईटेक होते अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस भी तैयार है। साइबर अपराध रोकने के लिए पुलिस लाइन में साइबर सिक्योरिटी सेल बन गयी है। सेल के बन जाने से साइबर क्राइम के मामलों को सुलझाने में आसानी होगी।
आईजी तरुण गाबा ने बताया कि जिले में साइबर क्राइम से संबंधित केसों को सुलझाने व कार्रवाई के लिए सभी थानों में साइबर हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी। साइबर अपराध के शिकार हुए लोग यहां पर आकर अपनी शिकायत देंगे। इसके अलावा जिले में साइबर वंलियंटर्स भी बनाये जाएंगे। अभी तक 14 बॉलियंटर्स बनाये जा चुके है साइबर सिक्योरिटी सेल की मदद से अब साइबर क्राइम के मामलों को सुलझाने में आसानी होगी। इसके साथ ही आरोपियों तक जल्द पहुंचा जा सकेगा। साइबर सिक्योरिटी सेल के शुभारंभ के मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी , एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह, सीओ लाइन विकास जायसबाल, एलआईयू इस्पेक्टर शिरीष शर्मा, आईआई यसवंत प्रताप सिंह, शहर कोतवाल संजय पांडेय सहित आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
एएसपी पूर्वी की देखरेख में चलेगी साइबर सिक्योरिटी सेल
एसपी राजेश द्विवेदी ने इस सिक्योरिटी सेल का नोडल अधिकारी एएसपी पूर्वी नृपेन्द्र कुमार को बनाया है। सीओ लाइन विकास जायसबाल इस सेल के सीओ होंगे। एसपी के पीआरओ केके यादव और राघोपुर चौकी इंचार्ज बालेन्द्र मिश्रा इस सेल में आने बाले मामलों को सुलझाने का कार्य करेंगे।






