


अर्थला स्थित पूर्वांचल भवन में आज पुरबिया जन कल्याण परिषद के नेतृत्व में 77 वे स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर गाजियाबाद के सांसद जनरल बीके सिंह जी की बेटी मृणालनी सिंह ने ध्वजारोहण किया साथ में श्रीमती रीता सिंह भाजपा महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष पूनम कौशिक उपस्थिति रही और प्रमुख रूप से राकेश तिवारी जय दीक्षित मनोज कुमार और और पुरबिया जन कल्याण परिषद के सभी पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।






