(((( चार हाथ वाले कृष्ण ))))
.
एक बार भगवान के मन में आया कि आज गोपियों को अपना ऐश्वर्य दिखाना चाहिये ये सोचकर जब भगवान निकुंज में बैठे थे.
.
और गोपियाँ उनसे मिलने आ रही थी तब भगवान कृष्ण विष्णु के रूप चार भुजाएँ प्रकट करके बैठ गए,जिनके चारो हांथो में शंख, चक्र, गदा, पद्म, था
.
गोपियाँ भगवान को ढूँढती हुई एक निकुंज से दूसरे निकुंज में जा रही थी तभी उस निकुंज में आयी जहाँ भगवान बैठे हुए थे…
.
दूर से गोपियों ने भगवान को देखा और बोली हम कब से ढूँढ रही है.
.
और कृष्ण यहाँ बैठे हुए है, जब धीरे धीरे पास आई तो और ध्यान से देखा तो कहने लगी..
.
अरे ! ये हमारे कृष्ण नहीं है इनकी सूरत तो कृष्ण की ही तरह है परन्तु इनकी तो चार भुजाएँ है ये तो वैकुंठ वासी विष्णु है.
.
सभी गोपियों ने दूर से ही प्रणाम किया और आगे बढ़ गई, और बोली चलो सखियों कृष्ण तो इस कुंज में भी नहीं है कही दूसरी जगह देखते है .
.
ये प्रेम है जहाँ साक्षात् भगवान विष्णु भी बैठे है तो ये जानकर के ये तो विष्णु है कृष्ण नहीं गोपियाँ पास भी नहीं गई,
.
भगवान कृष्ण ने सोचा गोपियों ने तो कुछ कहा ही नहीं, अब राधा रानी जी के पास जाना चाहिये..
.
ये सोचकर भगवान कृष्णा वैसे ही विष्णु के रूप में उस निकुंज में जाने लगे जहाँ राधा रानी बैठी हुई थी,
.
दूर से ही भगवान ने देखा राधा रानी जी अकेले बैठी हुई है…
.
तो सोचने लगे राधा को अपना ये ऐश्वर्य देखाता हूँ, और धीरे धीरे उस ओर जाने लगे, परन्तु ये क्या जैसे जैसे कृष्ण राधा रानी जी के पास जा रहे है
.
वैसे वैसे उनकी एक के करके चारो भुजाये गायब होने लगी और विष्णु के स्वरुप से कृष्ण रूप में आ गए..
.
जबकी भगवान ने ऐशवर्य को जाने के लिए कहा ही नहीं वह तो स्वतः ही चला गया,
.
और जब राधा रानी जी के पास पहुँचे तो पूरी तरह कृष्ण रूप में आ गए.
.
अर्थात वृंदावन में यदि कृष्ण चाहे भी तो अपना ऐश्वर्य नहीं दिखा सकते,
.
क्योकि उनके ऐश्वर्य रूप को वहाँ कोई नहीं पूँछता, यहाँ तक की राधा रानी के सामने तो ठहरता ही नहीं,
.
राधा रानी जी के सामने तो ऐश्वर्य बिना कृष्ण की अनुमति के ही चला जाता है.
.
. ((((((( जय जय श्री राधे )))))))