कामेश कुमार, जिला संवाददाता हरदोई
Key Line Times
हरदोई,अतुल ज्वेलर्स के यहां हुई चर्चित चोरी को हरदोई पुलिस ने खोला, अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नगद एवं सोना किया जब्त
हरदोई अतुल ज्वेलर्स के यहां हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, कोतवाली शहर पुलिस ने सराय थोक पश्चिमी निवासी बालकृष्ण पांडेय पुत्र ईश्वरदीन पांडे और मुन्नमियां चौराहा भूसामंडी निवासी रविन्द्र कुमार वर्मा उर्फ रवि पुत्र इच्छाराम वर्मा को गिरफ्तार कर उनके पास से 36 लाख 62 हजार रुपए नकद व 965.51 ग्राम सोने के आभूषण और सोने के टुकड़े बरामद किए है।
Hardoi Police द्वारा मामले में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जारी है।
कामेश कुमार
जिला संवाददाता हरदोई
मो.न. 8115363493