*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
हुरड़ा/गुलाबपुरा,आंगुचा एवं गुलाबपुरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेक्टर मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में में डॉ. सोनल राज कोठारी उप निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, भीलवाडा ने लगभग 70 आँगनबाडी कायकर्त्ता को जन्म-मृत्यु पंजीयन का प्रशिक्षण दिया गया साथ ही उप निदेशक महोदया द्वारा ग्राम पंचायत हुरड़ा, नगरपालिका गुलाबपुरा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलाबपुरा का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान महोदया द्वारा जन्म – मृत्यु एवं विवाह पंजीयन की प्रणाली एवं उसके महत्व जानकारी दी गई साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण में जन्म-मृत्यु रजिस्टर में जन्म – मृत्यु की दिनांक एंव स्थान अनिवार्यतः दर्ज करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के लिए चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलाबपुरा एवं नगर पालिका गुलाबपुर के कार्मिकों एवं ग्राम विकास अधिकारी को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।उपरोक्त जानकारी अशोक जैन ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी हुरडा, भीलवाड़ा ने दी।