*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
ब्यावर,जिला कलेक्टर डॉ श्री महेंद्र खड़गावत ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली ।जिला कलेक्टर ने सरकार के आगामी 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा की ।उन्होंने जिला स्तरीय प्रदर्शनी सहित 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होने अन्य कार्यक्रमों की तैयारियो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि समस्त नोडल अधिकारी के साथ ही समस्त जिला स्तरीय अधिकारी आपसी समन्वय रखते हुए कार्यों का नियत समय से पूर्व संपादन कराये ।उन्होंने कहा कि 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम भव्य व बेहतर हो। नवगठित जिले में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी पूरी निष्ठा व मेहनत करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन करना सुनिश्चित करें ।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री मोहनलाल खटनावलिया, जिला परिषद एसीईओ श्री गोपाल मीणा, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक श्री रमेश चंद्र जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय गहलोत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय गुप्ता, पीआरओ श्री रविंद्र वैष्णव, समाज कल्याण अधिकारी श्री विशाल सोलंकी सहित अन्य मौजूद रहे।