।
परसा राम ,जिला संवाददाता
Key Line Times
पाली ,ग्राम पंचायत डिंगाई में सरपंच प्रेम कुमारी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया । जिसमें ग्राम विकास अधिकारी मोतीलाल ने मनरेगा योजना व सरकारी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। व ग्रामीणों की समस्या सुनकर उसके समाधान करवाने का निर्णय लिया गया सरपंच प्रेम कुमारी ने स्वच्छता के महत्व बताते हुये स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया । जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन व जी एस वी एस से धन्नाराम ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान में तहत बाल विवाह के दुष्परिणाम व शपथ दिलाई व बच्चों के अधिकार व सरकारी योजना के बारे में चर्चा की । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाली से पैरालीगल वॉलिटयर पारस थानवी कानूनी जानकारी दी व बाल विवाह रोक थाम की शपथ दिलाई गई । संवैधानिक फेलो संजीदा शेख ने फैलो समन्वयक डॉक्टर भरत कुमार श्री माली के निर्देशन में विद्यालय में बच्चों को संवैधानिक मूल्यों की जानकारी देते हुए भारतीय उद्देशिका की शपथ दिलवाई । साथ ही गुड टच बेड टच की जानकारी देते हुए बच्चों को होने वाले बाल अपराधों के लिए जागरूक किया।इस मौके पर सरपंच प्रेम कुमारी, ग्राम विकास अधिकारी मोतीलाल, संतोष चौधरी व जीवाराम, हरजीराम, धन्नाराम, पारस थानवी, संजीदा शेख, ललिता कुमारी, पार्वती, कन्या कंवर, कानाराम, मनीष कुमार व ग्रामीण उपस्थित रहे।