अनुराग मोहन,जिला सब ब्यूरो चीफ
Key Line Times
बडौत,आज दिनांक 3 जुलाई को प्रातः 7.30 बजे आचार्य श्री 108 नयन सागर जी मुनिराज का प्रवेश बड़ौत नगर के HP पेट्रोल पंप पर हुआ जिसके पश्चात प्रातः 8.30 बजे उनकी विशाल शोभा यात्रा शुरू हुई जिसमें ढोल, नापीरी, झांकी, बैंड एरावत हाथी मुख्य केंद्र रहे। उनकी शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई कौशल भवन सभागार में पहुंची। पूरा नगर दुल्हन की तरह सजाया गया था। जगह जगह मुनिराज की आरती एवं पद प्रक्षालन विभिन्न संस्थाओं एवं व्यापारियों के द्वारा किया गया। आचार्य श्री के प्रवेश एवं सजावट की व्यवस्था जैन मिलन बड़ौत ने की। नवनिर्मित कौशल भवन सभागार का उद्घाटन आचार्य श्री के करकमलों द्वारा किया गया। जिसके पश्चात आचार्य श्री का प्रवचन हुआ। जिसके पश्चात सभी के भोजन की व्यवस्था की गई जिसके प्रदाता श्री राजेश जैन(हरक्यूलिस इंडस्ट्रीज) रहे। धर्म सभा में दिगंबर जैन समाज समिति के अध्यक्ष प्रवीण जैन, मंत्री मनोज जैन पेट्रोल पंप वाले, दिनेश कुमार जैन, मनोज जैन, राजेश जैन, धनपाल जैन, अंकुर जैन बूढ़पुर, पुनीत जैन, आनंद जैन, संजय जैन, राजेश जैन, अमित जैन आदि लोगों ने भाग लिया