. भक्तांमर स्तोत्र जप अनुष्ठान
दिल्ली शाहदरा
भक्तांमर स्तोत्र श्रद्धा और भक्ति का उत्कृष्ट रसायन है – साध्वी अणिमा श्री
शाहदरा,साध्वी श्री अणिमा श्री जी के सानिध्य में तेरापंथ युवक परिषद दिल्ली के तत्वावधान में ओसवाल समुदाय भवन के सुरम्य प्रांगण में विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता, सकल समस्या समाधायक भक्तामर स्तोत्र जप अनुष्ठान का संघ प्रभावक कार्यक्रम विशाल जन उपस्थिति में आयोजित हुआ, जिसमे लगभग 300 से अधिक दंपति जोड़ो एवं सैकड़ों एकल भाई/ बहिनों ने अपनी संभागिता दर्ज कराई। चारों ओर से एक ही स्वर अनुगुंजित हो रहा था, ऐसा अनुष्ठान और ऐसी उपस्थिति तो दिल्ली में पहली बार हुई है।
शाहदरा सभा द्वारा इस अवसर पर सामूहिक अयंविल अनुष्ठान रखा गया जिसमें लगभग तीन सौ भाई बहनों ने अयंविल कर जप अनुष्ठान को प्राणवत्ता प्रदान की।
साध्वी साध्वी श्री अणिमाश्री जी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा भक्तामर स्तोत्र आचार्य मानतुंग की वह चमत्कारिक रचना है, जिसकी रचना उन्होंने जेल की कालकोठरी में बैठकर श्रद्धा और भक्ति से की और इस घटना से जिन शासन की अतिशय प्रभावना हुई।
यह स्त्रोत्र श्रद्धा व भक्ति का वह उत्कृष्ट रसायन है, जिसके सेवन मात्र से शरीर के रोम-रोम में नई स्फूर्ति का संचरण होता है। भक्तामर स्तोत्र ऊर्जा का अक्षय स्रोत है, इसकी साधना करने वाला कण-कण में ऊर्जा की अनुभूति करता है। यह स्तोत्र कल्पवृक्ष के तुल्य है, जिसकी साधना करने वाला साधक अपनी कामनाओं को एवं मनोरथ को पूर्ण कर सकता है।
भगवान आदिनाथ की यह स्तुति विघ्नविनाशक, मंगलकारक एवं आनंदप्रदायी है। सभी भक्तांमर स्तोत्र को कंठस्थ करने का प्रयास करें एवं इसकी साधना कर अपनी अध्यात्म आभा को बढ़ाएं।
साध्वी श्रीजी ने सघन प्राणऊर्जा के साथ रिद्धि मंत्र एवं बीज मंत्र के साथ भक्तांमर स्तोत्र का अनुष्ठान करवा कर पूरे वातावरण को सचेतनता प्रदान की।
साध्वी श्री ने कहा – तेरापंथ युवक परिषद दिल्ली, जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा शाहदरा एवं ओसवाल समाज के पदाधिकारियों एवं टीम ने अच्छा एवं सार्थक श्रम किया है। व्यवस्था पक्ष की सुघड़ता ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए हैं।
डॉ. साध्वी सुधाप्रभाजी ने मंच संचालन करते हुए अनुष्ठान की महत्ता को व्याख्याचित किया।
साध्वी कर्णिकाश्री जी ने ‘ऋषभाय नमः’ के जाप की तरंगों से पूरे वातावरण को तरंगित कर दिया।
तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष विकास चोरडिया, उपाध्यक्ष राकेश बैंगाणी, मंत्री अमित डूंगरवाल, विनय लिंगा, अनुराग बोथरा एवं किशोर मण्डल सदास्यों आदि अनेक युवा साथियों ने कार्यक्रम के आरंभ में ऋषभ स्तुती के मंगल संज्ञान किया।
शाहदरा सभा के अध्यक्ष
पन्नालालजी बैद, मंत्री सुरेशजी सेठिया, ओसवाल समाज के अध्यक्ष आनंदजी बुच्चा, मंत्री राजेंद्रजी सिंघी, तेयुप क्षेत्रिय संयोजकों पवन पारख़ – पवन बैद ने साध्वीश्री जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा आपने अनुष्ठान नहीं महाअनुष्ठान करवाकर यहां के कण-कण को जागृत कर दिया है। चारों और हर्ष की लहर दौड़ गई है। गुरुदेव की कृपा से आप हमारे भीतर यूं ही अध्यात्म ऊर्जा का संचरण करते रहे।
तेयुप उपाध्यक्ष श्री राकेश बैंगाणी ने आभार ज्ञापन किया, इस क्रम में भक्तामर अनुष्ठान के प्रायोजक श्री गौरव कुमार सौरभ कुमार कोठारी एवं सम्यक दर्शन कार्यशाला 2023 के प्रायोजक श्री रायचंद विकास बाफना का तेरापंथ युवक परिषद दिल्ली की ओर से सम्मान किया गया ।