सुबीर तालुका के बीलीआंबा गांव की ओपीना भिलार 13 से 19 जनवरी तक होने वाले खो-खो विश्व कप में भारत के लिए खो-खो खेलेंगे।
गुजरात,आहवा-डांग
आहवा: दिनांक: 11: डांग जिले की मूल निवासी ओपीना भीलर ने खो-खो खेल में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन किया।
ओपीना भिलार पहली बार 13 से 19 जनवरी 2025 तक दिल्ली में होने वाले खो-खो विश्व कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम के साथ भाग लेने जा रही हैं।
तापी और डांग जिलों की सीमा पर स्थित सुबीर तालुका के बीलीआंबा गांव के एक आदिवासी परिवार की बेटी ओपीना भिलार खो-खो विश्व कप में भाग लेने जा रही है, जो डांग सहित पूरे गुजरात राज्य के लिए गर्व का क्षण है।
बीलीआंबा गांव के श्री देवजीभाई भिलार, जो पेशे से किसान हैं, जिनके तीन बच्चे हैं। उनमें से एक ओपीना की बेटी भीलाड़ ने अपनी प्राथमिक शिक्षा कक्षा 1 से कक्षा 8 तक बीलीआंबा प्राइमरी स्कूल से पूरी की है।2014 में 8वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए गुजरात खेल प्राधिकरण द्वारा संचालित ‘जिला स्तरीय खेल स्कूल योजना’ के तहत व्यारा में चल रहे डी.एल.एस.एस तापी में 2014-15 तक खो-खो का गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इसके बाद दाबू केणवणी मंडल द्वारा संचालित आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज, व्यारा में पढ़ाई की, 2019-20 से ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्कीम’ के तहत कार्यरत करते हुए 2017 से 2021 तक ओपीना भिलार ‘खेलो इंडिया स्कीम’ से लाभान्वित हो रही हैं। फिलहाल यह युवती ‘स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी’ में खो-खो खेल में डिप्लोमा की पढ़ाई कर रही है।
भारतीय खो-खो टीम में चयनित सुश्री ओपीना भीलार ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में ख्याति प्राप्त कर स्कूल एवं जिला स्तर पर कई मेडल जीते हैं। इसके साथ ही वह 4 राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में ‘गोल्ड मेडल’ प्राप्त कर चुकी हैं। उन्होंने 14 ‘राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं’ में भी भाग लिया है। जिसमें उन्होंने तीन रजत और दो कांस्य पदक जीते हैं।
ओपीना भीलर का चयन भारतीय टीम में होने से उनकी उपलब्धि से बीलीआंबा गांव और डांग जिले के साथ-साथ गुजरात राज्य का नाम भी रोशन हुआ है। इसे लेकर पूरे प्रदेश के खो-खो प्रेमियों की ओर से विश्व कप-2025 के लिए शुभकामनाएं दी जा रही हैं।
भारतीय खो खो विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला खो खो टीम की खिलाड़ियों की सूची।
- प्रियंका इंगले (कप्तान),
- अश्विनी शिंदे,
- रेशमा राठोड़,
- निर्मला भाटी,
- नीता देवी,
- चित्रा आर,
- शुभाश्री सिंध,
- मदाई माँझी,
- अंशू कुमारी,
- वैष्णवी बजगंरी,
- नसरीन शेख,
- मीनू,
- मोनिका,
- नाज़िया बीबी, और
- ओपीना भिलार।