
गुजरात,आहवा-डांग
आहवा: दिनांक: 12: डांग जिले की सरकारी विनयन और वाणिज्यिक कॉलेज आहवा, में सहायक प्रोफेसर (Assistant professor) के रूप में कार्यरत श्री उमेश ए.हडस ने अर्थशास्त्र विषय में Ph.d की उपाधि से सम्मानित किया गया है।
प्रोफेसर उमेशभाई अनदभाई हडस जो सौराष्ट्र विश्वविद्यालय राजकोट के अर्थशास्त्र विभाग और ए.आर.एस शंखिदा आर्ट्स सी. सी.जी. कॉमर्स एवं सी.सी. होम साइंस कॉलेज लिमडी तालुका सुरेंद्रनगर (A.R.S. Sakhida Arts, C.C.G. Commerce & C.C. Home Science College, Limbdi, Dist. Surendra Nagar) के आचार्य एवं अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. एस.जी. पुरोहित के मार्गदर्शन में “पर्यटन स्थलों का विकास और उस पर निर्भर आदिवासी परिवार का आर्थिक अध्ययन (डांग जिले के संदर्भ में) “Development of Tourist Destinations and Economic Study of Tribal Families Who Depend on It (With Reference to Dang District) विषय पर शोध निबंध तैयार किया गया। जिसे सौराष्ट्र विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता देकर,उन्हें पीएच.डी. (Ph.D)की उपाधि एनायत की गई। पीएचडी की उपाधि प्राप्त करते हुए डॉ. उमेशभाई ए.हड़स को कॉलेज परिवार की ओर से बधाई दी गयी।