
गुजरात,आहवा-डांग
आहवा: दिनांक: 12: सरकारी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय आहवा में विद्यालय प्राचार्य श्री अमरसिंह गांगोड़ा के मार्गदर्शन में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर 11 जनवरी को विद्यालय में स्वामी विवेकानन्द जयंती मनाई गई।
जिसके अंतर्गत विद्यालय के शिक्षक श्री राजेश रावल ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों, उनके द्वारा युवाओं को दी गयी शिक्षाओं के साथ-साथ उनके जीवन के बारे में मार्गदर्शन किया।
इसके साथ ही निबंध प्रतियोगिता एवं वक्तृत्व प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया।निबंध प्रतियोगिता में चौधरी प्रतीक्षाबेन रवींद्रभाई प्रथम, चौधरी अंजलि कुमारी देवरामभाई द्वितीय, जाविद शीतलबेन शैलेशभाई तृतीय रहे जबकि वक्तृत्व प्रतियोगिता में देशमुख दर्शनभाई प्रथम, भाविक कपिलाबेन छगनभाई द्वितीय और भागुल करण तृतीय रहे।
कार्यक्रम में स्कूल के जेमलभाई वसावा मेहुलभाई शामिल हुए। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्री आर.एस. रावल द्वारा किया गया।