राजेश एल पवार,राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
गुजरात,डांग जिले आहवा तालुका ढुंढुनिया गांव के लोगों ने उप वन संरक्षक दक्षिण डांग को पत्र लिखकर नई वन अधिकार रक्षा समिति बनाने और पुरानी समिति को बर्खास्त करने के लिए कहा क्योंकि पुरानी समिति के मंत्री अध्यक्ष लोगों को कोई न्याय नहीं दिया है। और लोगों का पैसा अपने तरीके से निजी काम में उड़ाया गया है। ऐसा आवेदन गांव के लोगों ने तारीख़ 01/10/2024 को दिया था कि इस समिति ने गलत किया है। फिरभी इस समिती के मंत्री और अध्यक्ष से आज तक कोई पूछताछ नहीं हुई है,इसका मतलब यह है की इन सब में अधिकारी भी सामिल हे ऐसी लोगों के बीच चर्चा है।ग्रामीणों का आरोप है कि बांस कटाई का एक रुपया भी किसी को नहीं दिया गया है और इसे निजी उपयोग में ले लिया गया है। हालांकि इस अधिकारीयों ने गांव वालो ने दिए गई आवेदन के सबंध में अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई यह जांच का विषय है, लोगों के बीच यह भी चर्चा है कि अधिकारी भी इस मामले में सामिल है। दरअसल जब लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं तो यह सोचने वाली बात है कि क्या सरकार इस पर कोई कार्रवाई करेगी…या सरकार को अधिकारी उल्लू बना रही है या उल्लू समझ रही है।
रिपोर्टर राजेशभाई एल पवार