गुजरात,आहवा-डांग
आहवा: दिनांक: 11: डांग जिले के पुलिस परेड ग्राउंड आहवा में आज एस.पी.कप क्रिकेट टूर्नामेंट-2025 का शुभारंभ हुआ। डांग जिला पुलिस प्रमुख श्री यशपाल जगाणिया ने एस.पी.कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
पुलिस विभाग की सुरक्षा सेतु सोसायटी के तहत आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखना है। साथ ही अधिकारियों/कर्मचारियों में टीम भावना एवं खेल भावना जैसे गुणों का विकास होता है, आपसी समन्वय कायम होता है तथा जनता के बीच पुलिस की छवि बदलती है तथा जनता के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध कायम होते हैं।
हाल ही में तीन नए आपराधिक कानून लागू हुए हैं, नए कानून साइबर जागरूकता और नशामुक्ति अभियान के प्रति आम जनता में जागरूकता लाना एवं पुलिस एवं जनता के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बनाये रखने हेतु दिनांक 11/01/2025 से डांग जिला पुलिस द्वारा एस.पी. कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. जो अगले दो सप्ताह तक जारी रहेगा।
इसके साथ ही सरकार के करुणा अभियान के तहत उत्तरायण पर्व में चाइनीज मांझा/नायलॉन/प्लास्टिक डोर, कांच व अन्य हानिकारक पदार्थ से लेपित डोर, सिंथेटिक पदार्थ से लेपित अन्य सिंथेटिक मांझा और नॉन-बायोडिग्रेडेबल डोरियों के उत्पादन, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यदि कोई व्यक्ति ऐसे पदार्थों का उपयोग या बिक्री कर रहा है तो पुलिस को सूचित करें श्री यशपाल जगाणिया ने जनता से अनुरोध किया है।
आहवा में आयोजित इस टूर्नामेंट में पुलिस विभाग, रेवन्यू विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग सहित आम जनता की पांच टीमें भाग ले रही हैं।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक श्री एस.जी.पाटिल, श्री जे.एच.सरवैया सहित पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।