सुरेंद्र मुनोत, ऐसोसिएट एडिटर
Key Line Times
दिल्ली, रविवार दिनांक 15 दिसंबर 2024 को स्वतंत्र नगर, नरेला में निर्माणाधीन सरस्वती बाल मंदिर विद्यालय के प्रांगण में अति भव्य एवं दिव्य *नरेला शिक्षा प्रकल्प-निधि समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आसपास के जनसमूह को विद्यालय से जोड़ना एवं समाज के संपन्न, धनाढ्य वर्ग से निर्माण के शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण हेतु सहयोग प्राप्त करना था। इस कार्यक्रम में विद्या भारती, दिल्ली प्रांत की केंद्रीय कार्यकारिणी से श्री सुखराज सेठिया जी (अध्यक्ष), डॉ सतीश माहेश्वरी जी (महामंत्री), श्री प्रमोद गोयल जी (कोषाध्यक्ष) के अतिरिक्त श्री अशोक गर्ग जी (पूर्व केंद्र मंत्री, वरिष्ठ कार्यकर्ता), श्री रवेंद्र कुमार जी (मंत्री, पूर्वी विभाग), श्री वी.के. गुप्ता जी (मंत्री, पश्चिमी विभाग), श्री सुशील जालान जी (अध्यक्ष, उत्तरी विभाग), श्री महिंद्र कुमार जी (मंत्री, उत्तरी विभाग), श्री गजराज सिंह जी (प्रभारी, उत्तरी विभाग), श्री दिनेश गोयल जी (मंत्री, दक्षिणी विभाग) व श्री ब्रह्मदत्त जी बंसल (संरक्षक, स.बा.मं, स्वतंत्र नगर) तथा विश्व मानव हनुमान सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय, मामूरपुर से श्री सुरेंद्र गर्ग जी (अध्यक्ष), श्री सतीश गौतम जी (व्यवस्थापक), सुश्री निधि सच्चर जी (मुख्याध्यापिका) सहित सभी आचार्य, छात्र, अभिभावक, पूर्व छात्र एवं मातृ भारती की अध्यक्षा भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ अनिल अग्रवाल जी (संघ चालक, दिल्ली प्रांत) एवं श्री योगेन्द्र चंदोलिया जी (भा.ज.पा. सांसद, उत्तर पश्चिम दिल्ली) ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सुशोभित किया।
स्वतंत्र नगर विद्यालय हेतु भूमि दान करने के साथ साथ निर्माण कार्य में भी निरंतर सहयोग प्रदान कर रहे, नरेला नगर के भामाशाह, श्री राजेंद्र सिंघल (महामंत्री, भा.मा.क. ट्रस्ट) इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे।