रिपोर्ट: गिर्राज सिंह
ब्यूरो चीफ मथुरा
की लाइन टाइम्स
मथुरा , प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मीलें मा0 मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी जी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश ब्रजतीर्थ विकास परिषद के सभागार में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव-2023 की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक संपन्न हुई। जुबली पार्क स्थित ओएटी, श्रीकृष्ण जन्मस्थान लीला मंच, गीता शोध संस्थान वृन्दावन, रसखान समाधि स्थल ओएटी तथा परासौली (चन्द्र सरोवर) ओएटी स्थलांे पर उ0प्र0 ब्रजतीर्थ विकास परिषद द्वारा मुख्य कार्यक्रम कराये जायेंगे।
उत्तर प्रदेश ब्रजतीर्थ विकास परिषद द्वारा 17 छोटे मंच स्थलों का चयन किया गया है, जिसमें पोतरा कुण्ड मेंसन के सामने, महाविद्या चैराहा (डिवाइडर), श्रीकृष्ण जन्मभूमि गेट नं-3 के सामने, मसानी मुकुन्द बिहार के पास, भूतेश्वर तिराहा, रेलवे स्टेशन माल गोदाम रोड़ गेट नं-2 के सामने, बीएसए काॅलेज एचडीएफसी बैंक के सामने, नया बस अड्डा, कृष्णापुरी तिराहा, गोवर्धन चैराहा पुल के नीचे, गोवर्धन थाने के पास, परासौली (चन्द्र सरोवर) गोवर्धन, रेलवे स्टेशन गेट नं-3 धौलीप्याऊ, रसखान समाधि पर, बल्देव मन्दिर के पास तथा गोकुल में मदिंर के पास छोटे छोटे कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक एवं श्रीकृष्ण की लीलाओं से संबंधित कार्यक्रम किये जायेंगे।
उत्तर प्रदेश ब्रजतीर्थ विकास परिषद द्वारा 15 प्रमुख चैराहे तथा उनसे लिंक मार्गों की कपड़े से सजावट, 18 प्रमुख चैराहों एवं घाटों पर विद्युत सजावट तथा मथुरा शहर के 17 स्थानों पर सेल्फी पाॅंइंट स्थापित किये जायेंगे। नगर निगम द्वारा 12 प्रमुख मार्गों तथा मन्दिर प्रबंधकों द्वारा 09 प्रमुख मन्दिरों पर विद्युत सजावट की जायेगी। ललित कला अकादमी लखनऊ एवं राजकीय संग्राहलय मथुरा द्वारा श्रीकृष्ण जन्मस्थान में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित चित्रकला शिविर का आयोजन तथा पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में मा0 मंत्री जी ने निर्देश दिये कि साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था रखी जाये, भण्डारों की परमिशन शर्तों के अनुसार देते हुए सफाई व्यवस्था हेतु निर्देशित करें। विद्युत विभाग सभी पोलों पर प्लास्टिक की रैपिंग करें, जर्जर एवं लटके तारों को एकत्रित कर व्यविस्थत करें तथा ट्रांसफार्मरों के चारों तरफ बैरीकैटिंग करें। पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिये कि डयूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मचारी श्रद्धालुओं के प्रति विन्रम व्यवहार रखें। बैठक की कार्यवाही उत्तर प्रदेश ब्रजतीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कान्त मिश्र ने की।
बैठक में महापौर विनोद कुमार अग्रवाल, विधायक गोवर्धन मेघश्याम सिंह, जिलाधिकारी पुलकित खरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, उत्तर प्रदेश ब्रजतीर्थ विकास परिषद के सीईओ/उपाध्यक्ष एमवीडीए नगेन्द्र प्रताप, नगर आयुक्त अनुनय झा, अपर नगर आयुक्त क्रान्ति शेखर सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।