भारतीय महिला हाॅकी टीम ने एसएचएफ खिताब जीता
महिला हाॅकी टीम ने शानदार प्रर्दशन करते हुए स्पेन मे उनकी हाॅकी फेडरेशन की 100 वी वर्षगाठ पर आयोजित SHF टूर्नामेंट के फाइनल मे मेजबान स्पेन को 3-0 से रौंद दिया।खेल के पूरे समय भारतीय टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा और शानदार जीत हासिल की।
टीम ने इस टूर्नामेंट मे स्पेन और इंग्लैंड की टीम के खिलाफ शानदार प्रर्दशन कियाl
उधर भारतीय पुरुष टीम ने भी संतोषजनक प्रर्दशन करते हुए इस टूर्नामेंट की 4 श्रेष्ठ टीम मे तीसरा स्थान हासिल किया।विश्व मे चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय टीम ने तीसरे स्थान के लिये खेले गये मैच मे विश्व न. 1 नीदरलैंड को 2-1 से हराया।
पंकज गुप्ता
KLT