सांगा राम ,जिला संवाददाता फलौदी
Key Line Times
फलौदी, श्री विश्वकर्मा मंदिर आऊ मे सुथार समाज की अमावस्या को एक सामूहिक मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें समाज ने किसी भी तरह का नशा नहीं करने का संकल्प लिया।
मंदिर मे चल रहें हॉल निर्माण कार्य की भी समीक्षा की गई।
कोषाध्यक्ष जसुराम धामु ने आगामी होने वाली विश्वकर्मा जयंती को भव्य बनाने पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान पूर्व मंदिर अध्यक्ष भोमाराम मांडण , हड़मानाराम भद्रेचा नथुराम खंडेलवाल , भगवानाराम भद्रेचा एवं नारायणराम भद्रेचा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवानाराम सुवाप, अणन्ताराम मांडण , लक्ष्मणराम करल , देवाराम भद्रेचा,बाबूलाल बामनिया, हड़मानराम बामनिया मानेवड़ा, सहीराम, रामेश्वर लाल बामनिया भोजासर,भंवर लाल मांडण,बीरुराम माकड़,शंकर लाल भद्रेचा, गुलाबाराम भद्रेचा रोहिणा सांगाराम धामु आदि समाज बंधु उपस्थित थे। कमेटी सचिव सांगाराम सुथार ढाढरवाला ने आये हुए सभी सुथार समाज बन्धुओ का आभार जताया और आगामी मंदिर मे होने वाली गतिविधियों मे इसी तरह भाग लेने का आह्वान किया।