*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजययनगर,भिलवाड़ा विधायक अशोक कोठरी ने महादेव को संवर्धन नस्ल सुधार केंद्र नरसिंह द्वारा में पहुंच कर महादेव व गणेश नंदी को गुड़ खिला कर सर्प शिक्षा अभियान सर्पदंश मृत्यु विहीन भारत बैनर का विमोचन किया।व मसुदा विधायक विरेन्द्र सिंह कानावत ने भी इस कार्य की प्रशंशा की साथ ही बाडी माता तीर्थ धाम के कृष्णा दीदी व राज नय्यर,विवेक निमावत, देवेंद्र कुमावत ने भा.ज.पा. मंडल अध्यक्ष अनिल बोहरा, महावीर जी,गोविन्द सोनी,मनिष शर्मा, गोविन्द त्रिपाठी, कजोड़ माली, हिमांशु कटारा, धर्मी चंद व्यास सांवरलाल जांगिड़ बंटी सिंधी आदि को भाटी ने बताया की तेज बारिश के कारण शहरी क्षेत्र में काफी संख्या में सांपों की प्रजातियां रिहायशी इमारतों व सरकारी व गैर सरकारी बिल्डिंगो में आये दिन सर्पों का आ जाने से सर्प दंश का भय व खतरा बना रहता था। यहां की जनसंख्या लगभग पचास हजार है लेकिन इस सत्र बिजयनगर में एक भी मानव प्राणी को सर्प दंश नहीं हुआ ना ही किसी सर्प को किसी ने मारा,साथ ही सर्प शिक्षा के माध्यम से आमजन को सर्पो की प्रजातियां व उनसे होने वाले नुकसानों व फायदों के बारे में प्रत्येक वार्डों, विद्यालयों के माध्यम से आमजन में जागृति आई व सर्प जीव व मानव प्राणी दोनों के जीवन को सुरक्षित महसूस करने लगे पर्यावरण संरक्षण के सर्प जीवों के लिए सर्प शिक्षा का मार्गदर्शन संजीवनी साबित होता हुआ नजर आ रहा है। जब कि भारत देश में डब्ल्यू.एच.ओ.के आंकड़ों में प्रतिवर्ष लगभग पचास हजार सर्प दंश के कारण आमजन अपनी जान गवा देते हैं। जो कि बिजयनगर की जनसंख्या के लगभग बराबर है,इस विषय पर कार्य कर रही राजस्थान में सर्प शिक्षा अभियान के तहत मिशन स्नेक बाइट डेट फ्री इंडिया का उद्देश्य साकार होता नजर आ रहा है। महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉक्टर कृष्ण कुमार शर्मा अंतर्राष्ट्रीय सर्प विशेषज्ञ द्वारा प्रत्येक राज्य व जिला स्तर पर इस अभियान का संचालन कर रहे है । इस अभियान के माध्यम से आमजन को सुरक्षा और सर्पो के जीवन को सुरक्षा करने में हमारी सम्पूर्ण टीम कन्धे से कन्धा मिलाकर काम कर रही है। साथ ही सर्प दंश होने से कैसे बचें यदि कोई भी व्यक्ति चार-पांच बातों का विशेष ध्यान रखें तो ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों को भी इन बातों का विशेष ध्यान रखें तों सर्प दंश से बच सकते हैं। स्वच्छ भारत मिशन अभियान जो कि प्रधानमंत्री मंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाया गया है। जिसके तहत आप और आपके आस पास सफाई का विशेष ध्यान रखें। जहां गंदगी होगी वहां चूहे, कीड़े मकोड़े पन पेंगे जिससे सर्प वहाँ
भोजन की तलाश में उसे स्थान पर आएंगे। इसलिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें,साथ ही गांव में किसान भाइयों द्वारा खेत पर जाने से पहले पैरों में सेफ्टी शूज हाथों में दस्ताने व रात्रि के समय किसान टोर्च ,लकड़ी की छड़ खेतों में फेरा देने जाये तो इन का स्तेमाल करें व रात्रि में सोने से पहले अपने बिस्तर को झड़का कर सोए तथा बिस्तरों को सुरक्षित स्थान पर रखें। जूते पहने तो झड़का कर पहने तों सर्प दंश मृत्यु विहीन भारत का संकल्प संपूर्ण भारत देश में देखने को मिल सकता है।
सांप के काटने बाद में क्या करें। क्या नहीं करना चाहिए..
इतनी सावधानी रखने के बाद भी यदि किसी भी व्यक्ति को व्यक्ति को सर्प दंश हो जाता है। उस सर्प से तो उचित दूरी रखने के साथ मोबाइल में सर्प की फोटो ले, जिससे डॉक्टर्स को यह पता चल सके कि सांप विषैला था या नहीं उसके बाद उस स्थान पर जहां सांप ने काटा है उसे डिटोल से साफ कर ले, किसी भी प्रकार का कोई भी आभूषण या धागा बंधा हो उसे परिवार जन खोल ले जहां सर्प दंश हुआ है।उस स्थान के निचले भाग पर लकड़ी की खपची लगाकर गर्म पट्टी या लुगड़ी के कपड़े से धीमे लपेट दें ध्यान रखें की ज्यादा ताकत से टाइट ना करें। उस व्यक्ति को हिम्मत बनाए, की घबराएं नहीं सर्प दंश इलाज संभव है। उस व्यक्ति का हौसला बढ़ाएं व उसे सोने ना दें। झाड़ फूंक व अंधविश्वास में ना जाये । सर्प दंश व्यक्ति का बिना समय गंवाए। राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टर केपास ले जाये । सरकारी अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध होने के कारण सर्प दंश से होने वाली मृत्यु से बचाए और कभी भी काटे हुए स्थान पर चक्कू, ब्लेड आदि का इस्तेमाल शरीर को काटने या खून निकलने के लिए ना करें, और ना ही फिल्मों की तरह ज़हर चुसने की ग़लती करें ऐसा करने पर रोगी के साथ साथ आप अपनी स्वयं की जिंदगी भी खतरे में डालने से बचाए। भारत के अनेक राज्यों में भी चल रहा है
*सर्प शिक्षा अभियान सर्प शिक्षक कार्यक्रमों के द्वारा ना केवल राजस्थान में अपितु अन्य राज्यों में भी कर रहे हैं जागरूक* जैसे जम्मू कश्मीर में डॉक्टर विनीता ,डॉक्टर विपिन, महाराष्ट्र डॉ राहुल शिंदे, उड़ीसा सुव्रत प्रधान, हरियाणा व दिल्ली से खुशी मोहम्मद, गोवा डॉक्टर नितिन सावंत, अंडमान निकोबार डॉ विवेक साहू, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश डॉक्टर अनिल बाबू, गुजरात कल्पेश, तमिलनाडु व पाडेचेरी किशोर, डॉक्टर दास, डॉक्टर सत्यनारायणा, छत्तीसगढ़ डॉ. विनोद गुप्ता झारखंड डॉक्टर माजिद आदि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों मे भी सर्प शिक्षा अभियान से लोगो की जान बचा रहे है l मेलो त्योहारों से जन जागृति -राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में सर्प शिक्षा अभियान के बैनर को विकास प्रदर्शनी मे विशेष स्थान मिला प्रोफ़ेसर शर्मा और पुष्कर टीम अमित भट्ट, सुरेंद्र सिंह भाटी राजेंद्र बच्चानी , प्रीतम, सांवरा आदि अनेक सर्प शिक्षा अभियान के माध्यम से सर्पदंश मृत्यु विहीन भारत के सपने को साकार करने की जानकारी हजारों लोगो को जो मेले मे आये दी । जिससे मानव जीव प्राणी व सर्प जीव दोनों का जीवन सुरक्षित रहे।इस सहरानीय कार्य के लिए कोठारी ने पुलिस मित्र सुरेंद्र सिंह भाटी का दुपट्टा पहनाकर कार्य की प्रशंसा की।