सतीशचन्द लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर,कृष्ण कन्हैया पाराशर द्वारा रचित बाड़ी माता के इतिहास गुरुदेव की त्याग तपस्या और गौ सेवा पर आधारित फिल्म गुरु माता सावित्री देवी के सानिध्य में नटराज टॉकीज विजयनगर में रिलीज की गई जिसमें आमंत्रित अतिथि घीसाराम स्टेशन बालाजी मंदिर पुजारी श्री गोवत्स लाल महाराज भीलवाड़ा,विधायक मसूदा वीरेंद्र सिंह कानावत,विधायक भीलवाड़ा अशोक कोठारी ,कृष्ण सिंह राठौड़ प्रधान हुरडा, आसींद पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, अशोक टाक, मंदिर व्यवस्थापक नौरतमल जाट, कैलाश चंद्र गुर्जर पूर्व सरपंच रामचंद्र व्यास, प्रहलाद पांडे ,रामगोपाल जोशी, लादूराम छालरा , सुशीला देवी टाक, हेमराज सोनी, लड्डू बना, बद्री नारायणलाल मिश्रा, साहबशरण आचार्य, यशवंत टाक,लादूराम कर्मवीर ,प्रमिला रासलोत,अनिल बोहरा ,विनायक विद्यापीठ से डॉ. देवेंद्र कुमावत, विवेक निमावत (शिक्षाविद) रामस्वरूप मेवाड़ा नौरतलोढ़ा,राजेश जोशी, किरदार निभाने वाले कलाकार, रामकुमार चौधरी, विनोद त्रिपाठी, पी रामकुमार चौधरी, ज्ञानचंद गोखरू,सुनिल तातेड़, निकेश बराडीया, जितेंद्र गुर्जर, पदमसिंह मुनोत,मनोज सेठी,अभिषेक नाहर, दौलत राम जी सिंधी अध्यक्ष सिंधी समाज, असंख्य भक्त उपस्थित थे पंडित चंद्र प्रकाश जी ने मंत्र उपचार के साथ पूजा करवाई lगुरुदेव के शिष्य कैलाश शर्मा श्रीमाधोपुर से आए । प्रथम शो में वात्सल्य पब्लिक स्कूल विजयनगर टैगोर इंटरनेशनल स्कूल एकलसिंगा के बच्चों ने बाड़ी माता की मूवी देखकर बाड़ी माता का जयकारा लगाया पत्रकारों का स्वागत सम्मान बाड़ी माता भक्त मंडली द्वारा साधुवाद दिया l
फिल्म 4 दिसंबर तक रहेगी प्रतिदिन 2 शो प्रातः 12:15 बजे रात्रि 7:30 बजे
बाड़ी माता सेविका कृष्णा टाक ने सभी भक्तों को मूवी देखने के लिए निवेदन किया है कि अधिक से अधिक पधारे और बाड़ी माता के इतिहास गौ सेवा की महिमा को जाने।