02.12.20 *
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
ब्यावर,श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु चल रहे ‘‘झंकार’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत आज पांचवें दिन प्राचार्य डाॅ. आर.सी.लोढ़ा के निर्देशन में एकल गायन, समूह गायन व समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें छात्राओं द्वारा मीरां बाई के भजन, राजस्थानी लोक गीतों सहित विभिन्न प्रकार के गानों की प्रस्तुतियां दी गई ।समूह नृत्य प्रतियोगिता में छात्राओं ने धूम मचाते हुए जोधा अकबर, महिषासुर वध, चरी नृत्य, राजस्थानी लोक नृत्य एवं भारत की विविधता में एकता का रंग भरते हुए विभिन्न राज्यों की नृत्यशैलियों को शामिल करते हुए भारतीय सांस्कृतिक परम्परा को जीवंत किया ।अकादमिक प्रभारी डाॅ. नीलम लोढ़ा ने परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि एकल गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पिंका रावत़ द्वितीय स्थान पर अश्विता पारीक़, तन्वी अग्रवाल, शिम्पी साहू तथा तृतीय स्थान पर सेजल भट्ट, सुगना रावत रही ।समूह गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रेशमा कुमावत एवं समूह, द्वितीय स्थान पर दो समूह क्रमशः संजना गुप्ता एवं समूह, तन्वी अग्रवाल एवं समूह तथा तृतीय स्थान पर किरण वैष्णव एवं समूह रही ।समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर खुशी बिहानी एवं समूह. द्वितीय स्थान पर किरण वैष्णव एवं समूह तथा तृतीय स्थान पर ज्योति एवं समूह रही ।आज की प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका मोहित पाराशर, अनुसूर्या पंवार, माधुरी शर्मा एवं विधि त्रिपाठी ने निभाई ।कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्य एवं कर्मचारी गण एवं छात्राऐं उपस्थित रही ।