गणेश जैन फलसूड़,राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
जैसलमेर,जिला जैसलमेर के नेतासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर निःशुल्क पेंशन सत्यापन शिविर एवं बाबा रामदेव ईमित्र सेवा केंद्र का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। और इस अवसर पर 232 पेंशन का सत्यापन वार्षिक सत्यापन और 25 बंद हुई पेंशन को पुनः चालू किया गया।इस मौके पर पोकरण विधायक परम आदरणीय मंहत प्रताप पूरी जी महाराज ने फीता काट कर सेवा केंद्र का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों, जनप्रतिनिधिगण,पिता तुल्य बुजुर्ग,मेरी माताएं-बहने युवा साथियों,मेरे हमउम्र-छोटे प्यारे भाइयों,पत्रकार साथी,तमाम पदाधिकारी एवं ईमित्र संचालक आप सभी का दिल की असीम गहराईयों से बहुत बहुत आभार,आपने हमे सेवा का मौका दिया। आप सभी के सहयोग से ही कार्यक्रम का शानदार आयोजन संभव हुआ है।आप सभी मेरे प्रति ताउम्र ऐसे ही प्यार और स्नेह बरकरार रखेंगे,आपका प्यार और सहयोग ही मेरी ताकत है।
आप सभी का पुनः एक बार फिर सहृदय से बहुत बहुत आभार ।
बाप सी, खेताराम जी, सज्जन सिंह, मदन सिंह, लखन सिंह, महीपाल सिंह, नेपाल सिंह दलपत,bdo हनुमान राम, स्वरूपा राम, गणपत सिंह, जोगसिंह, जेठा राम सऊ, हनुमान राम, गजाराम, बिंजा राम सऊ, मंगला राम सऊ, लक्ष्मण राम सऊ, सोनाराम आरा, तेजाराम कुम्हार, तेजाराम लालानी, गोरधन राम, शिवाराम दर्जी, जसवंत सिंह, जबरसिंह, विशनाराम, पपूराम, मालाराम कुम्हार, बांकाराम, छत्र सिंह, भंवर सिंह, भेरूसिंह, सवाई सिंह, दलपत सिंह, हाजिखान, राजू नाई, हरखाराम गोयल, भंवरा राम गोयल,शंभूराम पंवार , बिंजा राम, फुसा राम, हुकमा राम, प्रागाराम, सूजाराम, मानाराम, बगाराम, टेलाराम, लुणाराम, रामाराम, गोपाराम, अर्जुन राम, मांगा राम, आसुराम सऊ, गोधू राम सऊ, गेनाराम सऊ, केस दास, गिरधारी दास, मनोहर दास, उम्मेदाराम, हिंमथाराम, अमोना राम, लुंभा राम पन्नु, जुगता राम पन्नु, राणा राम, मुकनाराम, खेंगार राम कई गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे।