*
सतीश चंद लुणावत, सब ब्यूरो चीफ आल इंडिया
Key Line Times
बिजयनगर,बिजयनगर Pragya Group of Institutions द्वारा वर्ष 2023 में प्रारंभ किए गए IIT-JEE एवं NEET Integrated Preparation Program ( श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल विजयनगर) का प्रथम वर्ष सफल रहा है और इसका उत्कृष्ट परिणाम सामने आया है।कुमारी रिशिता तातेड पुत्री श्री मुकेश जी एवं श्रीमती रचना जी तातेड ने कक्षा 11 से ही संस्थान में NEET की समेकित तैयारी करते हुए इस वर्ष सरकारी मेडिकल कॉलेज, नागौर में MBBS में प्रवेश प्राप्त किया है। रिशिता ने कक्षा 12 (2024-25) की पढ़ाई भी PGI में ही पूर्ण की।संस्थान की ओर से बताया गया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रभावी तैयारी के लिए विद्यार्थी को निरंतर अभ्यास, वैयक्तिक मार्गदर्शन और भावनात्मक समर्थन की आवश्यकता होती है, जो घर के सुरक्षित वातावरण में अधिक सहजता से संभव है। यह परिणाम स्पष्ट करता है कि बिजयनगर में रहते हुए भी कोटा स्तर की प्रतियोगी तैयारी सफलतापूर्वक की जा सकती है।इसी सत्र में IIT-JEE Advanced में भी संस्थान के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की ।कुनाल सोनी ने IIT-JEE Advanced उत्तीर्ण कर IIST (Indian Institute of Space Science and Technology), तिरुवनंतपुरम में प्रवेश लिया है।दिव्या धारद्विवेदी ने IIT-JEE Advanced उत्तीर्ण कर IIT (BHU), वाराणसी में प्रवेश प्राप्त किया है।संस्थान प्रबंधन ने कहा कि प्रयास है कि प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु अब बच्चों को बाहर न भेजना पड़े, और अनुशासन, स्नेहपूर्ण माहौल, विशेषज्ञ शिक्षकों एवं नियमित परीक्षण प्रणाली के माध्यम से बच्चों को मजबूत शैक्षणिक आधार प्रदान किया जा रहा है।“बच्चों की सफलता हमारी जिम्मेदारी” के संकल्प के साथ संस्थान ने अभिभावकों और विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

