*
सतीश चंद लुणावत, सब एडिटर आल इंडिया
Key Line Times
बिजयनगर,फिल्म पॉइंट जीरो पोस्टर विमोचन की पूरे जिले में धूम मची हुई है। इसी क्रम में आज विजयनगर में दूसरी बार शहर की कई प्रसिद्ध हस्तियों ने पोस्टर का विमोचन किया विजयनगर में नारी परिधान का आधुनिक एवं प्रमुख शोरूम *मधुबन* मेंआज का पहला पोस्टर विमोचन अहिंसा क्रांति ब्यूरो चीफ श्रीमान सतीश चंद लुणावत के साथ श्याम सुंदर साहू महेंद्र जांगिड़ चिन्नू बुरड़ मधुबन क्रिएशन के श्री मनन लुणावत श्रीमती नेहा लुणावत आदित्य मुणोत पारस नाबेड़ा भावना गंगटानी के साथ अनेक गण मान्य लोगों ने पोस्टर विमोचन किया।। इसी क्रम में कई अन्य लोगों ने भी पोस्टर विमोचन धूमधाम से किया इसमें श्री मुकेश राणा के प्रयास से श्री दिलीप सिंह बना श्री सांवरलाल गुर्जर श्री दीपक साहू श्री धर्म सिंह टूटेजा एवं श्रीमती मोना गुर्जर उषा मालवीय सुरेखा ने भी पोस्टर को खूब सराहा एवं पॉइंट जीरो की सफलता की कामना की।। इसी क्रम में अंतिम चरण में कुशल फाइनेंस के श्री विकास चोरड़िया ने भी फिल्म को हिट होने की बधाई दी।। फिल्म नवंबर में ब्यावर विजयनगर में रिलीज करने की योजना है एवं उसके बाद जयपुर में 27 दिसंबर को एशिया के सबसे यूनिक थिएटर राज मंदिर में रिलीज हो रही है और धीरे-धीरे पूरे राजस्थान में इसको रिलीज किया जाएगा।। ब्यावर में निरंतर परिवार ने भी पोस्टर विमोचन किया एवं श्री राम प्रसाद कुमावत ने जो की ब्यावर पत्रकारिता के भीष्म पितामह माने जाते हैं उन्होंने फिल्म के हिट होने का आशीर्वाद अभिनेत्री इशिका जैन एवं पूरी टीम को दिया।

