*
सतीश चंद लुणावत, उपसंपादक संपूर्ण भारत
Key Line Times
बिजयनगर,गौतम कुमार दक सहकारिता एवं उड्डयन मंत्री राजस्थान सरकार द्वारा “वाह रे मारा भजन लाल जी मौज कर दी रे” गीत के पोस्टर का विमोचन किया*
गौतम दक सहकारिता एवं उड्डयन मंत्री राजस्थान सरकार द्वारा विजयनगर के उभरते सितारे अनिकेत सांड के नए गीत वाह रे म्हारा भजन लाल जी मौज कर दी रे , गीत के पोस्टर का विमोचन करते हुए गायक अनिकेत सांड को गीत की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अनिकेत सांड भविष्य का उभरता हुआ गायक कलाकार है ! अनिकेत सांड भाजपा अजमेर देहात के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड के पुत्र है और आज से पूर्व भी उन्होंने वसुंधरा राजे जी सिंधिया पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार ,नाकोडा जी,खाटूश्याम जी,बालाजी,सांवरिया सेठ,कोविड, के लिए बहुत से भजन गये ! भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड द्वारा बताया गया कि राजस्थान के माननिय मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा राजस्थान के लिए बहुत सी जन कल्याणकारी योजनाओं से जनता को लाभ मिल रहा है जिस प्रकार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना और मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना लाडो योजना , मुख्यमंत्री राज श्री योजना जैसी बहुत सी प्रमुख योजनाएँ शामिल हैं, जो स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक कल्याण पर केंद्रित हैं मुख्यमंत्री भजनलाल जी सरकार के नेतृत्व में आज राजस्थान प्रदेश विभिन्न ऊंचाइयों को छू रहा है शिक्षा , रोजगार ,उद्योगों किसान कृषि सभी क्षेत्रों में आजराजस्थानऊंचाई की ओर अग्रसर है
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश लाम्बा, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड , भाजपा नेता अशोक चौधरी प्रदेश आई टी सदस्य , सौरभ जांगिड़ जिला मंत्री ओ बी सी मोर्चा आदि मौजूद थे।

