जोधपुर जिले के तेना में जैन श्री संघ तेना में अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ मारवाड़ आंचल के पदाधिकारियों द्वारा रविवार 26 अक्टूबर 25 को शुभ मुहूर्त में समता भवन (जैन भवन )निर्माण की नींव रखी ।
इस मौके पर अखिल भारतीय साधु मार्गी जैन संघ मारवाड़ आँचल के अध्यक्ष नरेन्द्रजी गांधी , पूनम चंद सुराणा , तनसुख लाल गुलेच्छा सहित गांव के माँगी लाल नाहटा, मनसुखलाल नाहटा,भूपेश वडेरा, हीरा लाल वडेरा ,तरुण नाहटा मौजूद रहे।



रक्तदान शिविर का आयोजन
तेना में समता भवन के नींव रखी 