
मदा राम,जिला संवाददाता जोधपुर
Key Line Times
जोधपुर,दिनांक 27/10/2025 को गांव साथीन पीपाड़ में 300 मरीजों को चेकअप जिसमें दवाइयां,120 चश्मे वितरित 30 मरीजों को लैंस लगाने के लिए चिह्नित किया जिसमें अध्यक्ष सेठूपुरी सचिव भोमभारती उपाध्यक्ष प्रकाश जाखड़ एवं टीम के सभी सदस्यों का आभार अल अब्बास सोसायटी के सचिव पीर साहब ने सभी को धन्यवाद दिया।

