,
मदा राम,जिला संवाददाता जोधपुर
Key Line Times
जोधपुर,सोईन्तरा सियागो की ढाणी में बुधवार शाम को एक हिरण को कुत्तों ने घायल कर दिया जानकारी के अनुसार किसान बाबूराम जांगू और सवाईसिंह अपने खेत में काम कर रहे थे उन्होंने एक हिरण को घायल अवस्था में देखा तो वन्य जीव प्रेमी मदन सियाग को सूचना दी ! सियाग ने तुरंत वन विभाग टीम शेरगढ़ को बुला कर हिरण का रेस्क्यू कर वन विभाग टीम को सुपुर्द किया।