
श्री राजपूत विकास समिति शेरगढ के शिक्षाकोष में ₹51,000 का योगदान दिया।
KEY LINE TIMES NEWS BALESAR
बालेसर। स्वर्गीय कंवराजसिंह सुपुत्र श्री मोङसिंह इंदा (गाल वाली ढाणी, शहीद भंवरसिंह नगर, बालेसर दुर्गावता) के बारहवें कार्यक्रम को उनके सुपुत्रगण दलसिंह , इन्द्रसिंह , मनोहरसिंह , मदनसिंह तथा गेनसिंह ने पूरी तरह नशामुक्त रखकर समाज के सामने एक अनोखी मिसाल पेश की है।
इस अवसर पर उन्होंने श्री राजपूत विकास समिति शेरगढ के शिक्षाकोष में ₹51,000 का योगदान भी दिया।
यह कदम न केवल दिवंगत पूण्य आत्मा को श्रद्धांजलि है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को नशामुक्ति और शिक्षा के महत्व का अमूल्य संदेश है।
श्री राजपूत विकास समिति शेरगढ़ के नशामुक्ति अभियान से प्रेरणा लेकर आयोजित नशामुक्त बाहरवा कार्यक्रम हेतु ईन्दा परिवार का समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह तेना ने आभार व्यक्त किया। और सभी से आग्रह किया कि ऐसे कदमों से सीख लेते हुए नशामुक्त समाज की दिशा में आगे बढ़ें।।


