सतीश चंद लुणावत, सब एडिटर
Key Line Times
बिजयनगर,एन . चन्द्रा टर्फ एण्ड गेम्स जोन का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मसूदा विधानसभा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने आज किक्रेट प्रतियोगिता मे किक्रेट खेल कर एन चन्द्रा टर्फ एण्ड गेम्स जोन का भव्य शुभारम्भ किया !आज वीरेंद्र सिंह कानावत ने खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल और खिलाडी कभी भी बूढा नही होता है खेल हमारे को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है खिलाड़ी का खेल से जुड़ाव बहुत गहरा होता है और यह कभी कम नहीं होता। एन चन्द्रा टर्फ एंड गेम्स जोन के ओनर व पूर्व भाजपा जिला कोषाध्यक्ष *आशीष सांड* द्वारा बताया गया कि आज टर्फ एंड गेम्स जोन के उद्घाटन समारोह के प्रथम दिन 16 टीमों का निःशुल्क सुपर 7 सीरीज करवाई ! तथा 2 टीम महिलाओं की भी खेली गई।
उन सीरिज की सबसे बडी बात ये थी कि किसी भी उम्र का खिलाडी आज टर्फ मे मैच खेल रहा था ! इस अवसर पर मसूदा विधायक विरेन्द्र सिंह कानावत, भाजपा पूर्व जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड , भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित कुमार मोदी , नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रितम बडौला पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष सतीश ओझा भाजयुमो जिला it संयोजक ज्ञानचन्द प्रजापत मंडल मंत्री अभिषेक रांका मंडल महामंत्री महेन्द्र पंवार अमित लोढा मण्डल उपाध्यक्ष लोकेश पिपाडा , अनिल रामनानी , सुरेश रामचन्दाणी , मुकुन्द सिंह राठौड ,SC मोर्चा जिलाध्यक्ष यश मीणा ,नगर पालिका पार्षद मनोहर कोगटा , राजकुमार आसवानी , मनीष वैष्णव , विक्रम चौहान , महेश रांका , खेमराज गुर्जर , कालू राम जाजू , लक्ष्मीकांत छीपा , कान्हा मेहता , निपुल छाजेड , दिनेश रांका राहुल आगीवाल , दीपक महेश्वरी , रजत कुमावत,राजेश लोढ़ा,रोहित चौरडिया,अनिकेत सांड,हर्ष सेन,तिलक मेवाड़ा,देवेंद्र पिपरवाल,सौरभ नागौरी , शेखर सांड , मानव बोरदिया , सौरभ तातेड , आलोख शर्मा ,सेमीफाइनल टीम लियो क्लब विजयनगर रॉयल v/s पुलिस थाना विजयनगर ,माहेश्वरी क्लब v/s प्राज्ञ जैन युवा मंडल विजयनगर के बीच खेला जा रहा हे।