सांगा राम सुथर,जिला संवाददाता
Key Line Times
फलौदी,घंटियाली क्षेत्र के ढांढरवाला ग्राम पंचायत के नए पंचायत भवन का उद्घाटन फलोदी विधायक मास्टर पब्बाराम बिश्नोई के मुख्य आतिथ्य रविवार को किया गया। इसके साथ ही अन्य कई विकास कार्यों का भी लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर विधायक बिश्नोई ने कहा कि ग्राम पंचायत भवन से क्षेत्र के विकास में गति मिलेगी और ग्रामीणों को विभिन्न सुविधाएं मिलेंगी। बिश्नोई ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसान का काम ग्राम पंचायत स्तर पर कैसे हो, इसके लिए सरकार प्रयासरत है।ग्राम पंचायत भवन के निर्माण के लिए सोलंकी परिवार ने अपनी पुश्तैनी जमीन दान में दी है, जो सात पीढ़ियों से उनके परिवार की थी। सोलंकी परिवार के भेराराम, चेनाराम, विशनाराम, हरिराम, राजूराम और अर्जुनराम ने जमीन दान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जब ग्राम पंचायत भवन बनाने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हुईं और पंचायत भवन बनाने को लेकर विवाद को देखते हुए सरपंच सुखी चौधरी और समाज सेवी जगदीश पूनियां ने गांव के भामाशाह के रूप में भूमि दान देने के लिए अपील की थी। चौधरी के अपील पर सोलंकी परिवार ने अनूठी पहल करते हुए अपनी पुस्तैनी आबादी भूमि जहां पर पीढ़ी दर पीढ़ी निवास कर रहे थे उसको छोड़कर पंचायत भवन बनाने के लिए अपनी पुश्तैनी जमीन पंचायत को दान में दे दी। इस पर विधायक पब्बाराम बिश्नोई ने सोलंकी परिवार की अनूठी पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की और सरपंच का आभार व्यक्त किया।ग्रामीणों ने विधायक पब्बाराम विश्नोई का क्षेत्र के विकास के लिए विशेष रूप से फलौदी ढांढरवाला एमडीआर सड़क बनाने सहित अन्य कार्यों को कराने के लिए आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख सहीराम बिश्नोई,एईएन हनुमानराम चौधरी, जेपी करीर, दिनेश सजनाणी ,जगदीश सारस्वत, मोहनराम भादू, रामदान चारण, सरपंच गीता, भंवरलाल खीचड़, ईश्वरसिंह, जगदीश डारा, घनश्याम छीपा,वीडीओ प्रेम कुमार झोरड़, वीडीओ सी आर चौधरी, हरभज नोखड़ा, सांगाराम सुथार, सवाई सिंह बुगड़ी, ओमप्रकाश कालीराणा, मोती पंचारिया, भूराराम भील, प्रधानाचार्य मांगीलाल सियाक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।