मदा राम,जिला संवाददाता जोधपुर
Key Line Times
जोधपुर, शेरगढ़ में बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेरा, खेत में रखी बाजरा, मूंग की फसलें हुई खराब
सियागो की ढाणी सोईन्तरा मे शुक्रवार शाम कटाई के बाद रखी फसलों पर बारिश हो गई जिसे फसल को बहुत चारा नुक़सान हुआ और जोधपुर के कई इलाकों में अचानक हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की कटाई के बाद रखी फसलों को नुकसान पहुंचाया है . विशेषकर बाजरा, मूंग, मोठ, तिल और ग्वार की फसलें प्रभावित हुई हैं. किसान मदन सियाग ने बताया कि कृषि अधिकारी फसल नुकसान का आकलन कर एवं पटवारी से गिरदावरी कर रिपोर्ट सरकार को भेजे जिसे किसानों को राहत प्रदान होगी।